Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Skill Development Mission: उद्योग बनेंगे ट्रेनिंग सेंटर, गैर तकनीकी युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    UP Skill Development Mission बिजनौर में 100 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले उद्योगों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आईटीआई ट्रेडों से जुड ...और पढ़ें

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। पहले से ही युवाओं को रोजगार दे रहे उद्योग केंद्र अब प्रशिक्षण भी देंगे। बिना तकनीकी कोर्स करने वाले युवाओं को इन उद्योगों में आइटीआइ की अलग अलग ट्रेड से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 100 करोड़ के टर्नओवर वाले उद्योगों को इसमें शामिल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण के बाद परीक्षा करके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रशिक्षण लेने वाले ये युवा औद्योगिक इकाईयों में कुशल कर्मचारी की तरह नौकरी कर सकेंगे। साथ ही इन्हें प्रशिक्षण देने वाली इकाईयों को भी सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।

    आज शिक्षा को रोजगारपरक बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ ही तकनीकी ज्ञान दिलाया जा रहा है। जो युवा पढ़ाई की चुके हैं उन्हें भी तकनीक में निपुण करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अलग अलग कोर्स कराए जा रहे हैं।

    काफी कर्मचारी ऐसे होते हैं जो बिना किसी कोर्स के ही औद्योगिक इकाईयों में काम करते हैं। तकनीकी कोर्स से जुड़ी कोई डिप्लोमा या डिग्री न होने के कारण इनका वेतन कम होता है और इन्हें दूसरी जगह काम तलाशने में भी समस्या आती है। 18 से 35 वर्ष के ऐसे युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का और विस्तार किया गया है।

    इसके अंतर्गत 100 करोड़ टर्नओवर वाले उद्योगों में युवाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। किसी उद्योग या सेवा क्षेत्र में जिस ट्रेड में कर्मचारियों की आवश्यकता होगी उसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्योगों में काम करने वाले गैर तकनीकी डिग्री या डिप्लोमाधारी तथा काम न कर रहे युवा भी इस प्रशिक्षण को कर सकेंगे।

    600 घंटे का होगा प्रशिक्षण

    योजना के अंतर्गत युवाओं को हर ट्रेड में 600 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद भी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले ये विद्यार्थी रोजगार मेलों में भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इससे उनके लिए रोजगार के और दरवाजे खुलेंगे।

    चीनी इंडस्ट्री है सबसे बड़ी

    जिले में 100 करोड़ टर्नओवर वाले उद्योगों में प्रमुख रूप से चीनी मिल ही हैं। इन चीनी मिलों का एथनाल प्लांट भी है। जिले में दस चीनी मिल हैं। इसके अलावा पेपर मिल, सरिया फैक्ट्री भी बिजनौर में हैं। सेवा क्षेत्र में एक दो वाहन एजेंसी का टर्न ओवर 100 करोड़ के पार हो सकता है।

    100 करोड़ के टर्नओवर वाले उद्योगों में गैर तकनीकी युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके लिए संबंधित इकाईयों से एमओयू साइन किया जाएगा। तकनीक में निपुण होने पर इन युवाओं को अच्छे वेतन पर रोजगार मिलेगा।

    मंजुल मयंक, जिला समंवयक- कौशल विकास मिशन