Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित मैजिक ने अधिवक्ता को कुचला, मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 11:00 PM (IST)

    बिजनौर मार्ग पर सोमवार रात अनियंत्रित टाटा मैजिक गाड़ी ने अधिवक्ता को कुचल दिया। उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मैजिक गड्ढे में पलट गई। उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    अनियंत्रित मैजिक ने अधिवक्ता को कुचला, मौत

    जागरण टीम, बिजनौर। बिजनौर मार्ग पर सोमवार रात अनियंत्रित टाटा मैजिक गाड़ी ने अधिवक्ता को कुचल दिया। उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मैजिक गड्ढे में पलट गई। उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्याऊ गांव निवासी 35 वर्षीय अधिवक्ता हनी चौहान पुत्र योगेंद्र का मकान बिजनौर रोड स्थित गौरा गार्डन के सामने है। वह किसी कार्य से सोमवार रात गांव गए थे। देर रात करीब साढ़े दस बजे वह बिजनौर मार्ग पर पैदल ही घर की ओर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित टाटा मैजिक ने दूसरी साइड पर चल रहे अधिवक्ता को कुचल दिया। हादसे के बाद मैजिक गड्ढे में पलट गया और चालक भाग गया। मैजिक पलटने से उसमें सवार चार लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मैजिक को कब्जे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइक और टेंपो की भिड़ंत में युवक की मौत

    ग्राम दीपावाला के सामने बाइक व टेंपो की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना कोतवाली शहर के ग्राम शादीपुर डल्ला निवासी 26 वर्षीय इमरान पुत्र नफीस इन्वर्टर -बैटरी का कार्य करता था। वह सोमवार की शाम बाइक से बिजनौर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वह ग्राम दीपावाला के सामने पहुंचा। तभी, सामने से आ रहे टेंपो की भिड़ंत हो गई। जिसमे इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते हुए रास्ते मे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।