Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीबाबाद में दो युवकों की हत्या, शव हाईवे पर फेंके

    By Raj Kumar SharmaEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 12:52 AM (IST)

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image

    नजीबाबाद में दो युवकों की हत्या, शव हाईवे पर फेंके

    संवाद सहयोगी, जागरण नजीबाबाद (बिजनौर) : अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों की हत्या कर शव हाईवे पर फेंक दिए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस हत्याकांड के राजफाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह थाना कोतवाली नजीबाबाद पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा जलालाबाद में पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे एक युवक का शव पड़ा है। सीओ नितेश प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान किरतपुर के मुहल्ला अहमद खैल निवासी 22 वर्षीय समीर के रूप में हुई। पोस्टमार्टम हाउस पर स्वजन ने आरोप लगाया कि समीर की हत्या की गई है। उसके गले पर चोट के निशान हैं। संभवत: उसका गला घोंटा गया है। स्वजन का कहना है कि शनिवार को वह घर पर अकेला था। उसकी मां परिवार के साथ मायके गई थी। रविवार को समीर की मौसी की सगाई थी। ऐसे में वह घर से जलालाबाद के पास कैसे पहुंच गया, इसकी जानकारी नहीं है। स्वजन ने बताया कि शाम सात बजे तक उससे फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि युवक को किसी ने बुलाया और उसकी हत्या कर दी। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आ रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।

    उधर, हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर नजीबाबाद बाईपास के किनारे एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। युवक के सिर में वार कर हत्या की गई थी। हत्यारोपित पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गया। रविवार रात आठ बजे नजीबाबाद पुलिस हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर बाईपास के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाईपास पर पुलिस को देखकर एक युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। शक होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तो देखा कि एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा था। युवक के सिर में किसी भारी चीज से वारकर हत्या की गई थी। युवक की पहचान 35 वर्षीय सुरेंद्र निवासी हरचंदपुर थाना नांगलसोती के रूप में हुई। एसपी अभिषेक झा और एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी ने बताया कि युवक परिवार के साथ देहरादून में रहता था और किसी फैक्ट्री में चौकीदार करता था। भाई सत्ते सिंह गांव में रहता है। स्वजन को देहरादून से बुलाया गया है। उनके आने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी कि वह यहां कब और कैसे पहुंचा।