बिजनौर में नहाते समय हादसा: गंगा नदी में दो किशोरों की डूबने से मौत, परिवार में मची चीख-पुकार
बिजनौर के मंडावर में गंगा नदी में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। ये दोनों अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे तभी ये हादसा हुआ। एक किशोर को बचाने के प् ...और पढ़ें

संवाद सूत्र जागरण मंडावर। दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया किशोर गहरे पानी में डूब गया। उसे बचाने के प्रयास में साथ गया दूसरा किशोर भी डूब गया। तीन घंटे तलाश के बाद गोताखोरों ने दोनों को गंगा से बाहर निकाला। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन बिना पोस्टमार्टम के शव को घर ले गए। एक किशोर पांच बहनों का इकलौता भाई था। कस्बे में दो मौत से मातम पसर गया है। मरने वाले आपस में पारिवार में चाचा-भतीजे हैं।
कस्बे के मुहल्ले मंगल बाजार निवासीगण 17 वर्षीय समीर पुत्र कल्लू और 16 वर्षीय तनवीर पुत्र तहजीम अपने दोस्त अमन, अनश पुत्रगण अकरम और तैय्यव पुत्र नदीम के साथ शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के गांव मीरापुर खादर के सामने गंगा में नहाने गए थे। नहाते समय तनवीर गहरे पानी में चला गया। और पानी में बहने लगा। तनवीर को गंगा में डूबता देख समीर उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गया। वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया और गंगा में डूब गया। दोनों को डूबता देख अन्य युवकों ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस व डूबे किशोरों के स्वजन भी गंगा किनारे पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने उनकी तलाश की। गोताखोरों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से समीर व तनवीर को करीब तीन घंटे बाद गंगा से बाहर निकाला। दोनों को पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। मरने वाले समीर तनवीर का रिश्ते में चाचा लगता था। समीर छह बहनों का इकलौता भाई था।
थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने बताया कि नहाते समय दोनों डूब गए थे। स्वजन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ले गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।