Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बिजनौर में टीवी कलाकार भूपेंद्र सिंह गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 11:01 AM (IST)

    TV actor Bhupinder Singh Arrests In Bijnor गोविंद हत्याकांड में टीवी कलाकार समेत दो गिरफ्तार किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा में सोमवार सुबह गांव पहुंचा युवक का शव। आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस की टीम मौके पर लगी है। सीओ का कहना है कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

    Hero Image
    गोविंद हत्याकांड में टीवी कलाकार समेत दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा खदरी में रविवार दोपहर मेड़ पर खड़े विवादित पेड़ काटने को लेकर हुई गोलीबारी में पुलिस ने टीवी कलाकार और उसके एक नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा में शव गांव पहुंच गया है। दोपहर को अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में भारी फोर्स तैनात है। फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    भूपेंद्र सिंह का है फॉर्म हाउस

    बढ़ापुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा खदरी निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह का गांव से सटा शेरगढ़ नाम से फॉर्म हाउस है। फॉर्म हाउस के पास ही गुरदीप सिंह की कृषि भूमि हैं। भूमि की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: 'राहुल की मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका', राज्यों में BJP की जीत पर केंद्रीय मंत्री व उप मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

    रविवार को विवाद के दौरान भूपेंद्र ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली बरसा दी थी। गोली लगने से गुरदीप सिंह के 22 वर्षीय बेटे गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरदीप सिंह, उसकी पत्नी मीराबाई व बेटा अमरीक उर्फ बूटा सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के 20 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, इन शहरों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मिगजाम' का प्रभाव

    डीआजी ने किया था घटनास्थल का मुआयना

    सूचना पर डीआइजी मुनीराज जी ने घटनास्थल का दौरा कर घायलों का हाल-चाल जाना था। देर रात गुरदीप के भाई जीत की तहरीर पर भूपेंद्र, उसके नौकर ज्ञान सिंह, जीवन सिंह व गुरजर सिंह के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने देर रात ज्ञान सिंह को भी गिरफ्तार कर कर लिया है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपित भूपेंद्र सिंह और ज्ञान सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    सीरियल में काम कर चुके हैं भूपेंद्र सिंह

    भूपेंद्र सिंह काला टीका, एक थी हसीना और कार्तिक पूर्णिमा सीरियल में काम कर चुका है। उधर, पोस्टमार्टम के लिए बाद गोविंद का शव गांव कुआखेड़ा पहुंच गया है। इस दौरान सीओ नगीना समेत कई थानों की पुलिस भी गांव में हैं। सीओ नगीना ने बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।  

    comedy show banner
    comedy show banner