Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृषा को मिला वॉब आईकोनिक एंसपाइरिग पर्सनेलिटी अवार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2019 11:20 PM (IST)

    क्षेत्र के ग्राम सालमाबाद की बहू तृषा तोमर को मिसेज इंडिया यूनिवर्स अर्थ का ताज जीतने के बाद देश भर में सम्मान मिल रहा है।

    तृषा को मिला वॉब आईकोनिक एंसपाइरिग पर्सनेलिटी अवार्ड

    बिजनौर, जेएनएन: क्षेत्र के ग्राम सालमाबाद की बहू तृषा तोमर को मिसेज इंडिया यूनिवर्स अर्थ का ताज जीतने के बाद देश भर में सम्मान मिल रहा है। अब उन्हें मुंबई में वॉव आईकोनिक एसपाईरिग पर्सनेलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सहारा समूह ने भी उन्हें मिसेज इंडिया यूनिवर्स के सम्मान से नवाजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालमाबाद की बहू तृषा तोमर के मिसेज इंडिया का ताज जीतने के बाद उन्हें अब मुंबई में 14 नवम्बर को रामादा पॉम ग्रुव होटल में वॉव आईकोनिक एंसपाईरिग पर्सनेलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इतना ही नहीं उन्हें अगले ही दिन 15 नवम्बर को वीवांट ब्रांड सहित संपूर्ण सहारा परिवार ने सेवन स्टार होटल सहारा स्टार में उनका अभिनंदन किया है। लगातार मिल रहे सम्मान से तृषा तोमर अभिभूत नजर आ रही है। क्षेत्र के ग्राम सालमाबाद निवासी तृषा तोमर के पति रोहित तोमर बीएसएफ एयरविग में अधिकारी है। इन दिनों उनकी तैनाती रायपुर में है। उनकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी तृषा से हुई थी। तृषा वर्तमान में रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एसिस्टेंट प्रोफेसर है। तृषा का एक डेढ़ वर्ष का पुत्र वेदांत तोमर है। तृषा ने विसरा इवेंट कम्पनी से जुलाई 2019 में रायपुर में मिसेज इंडिया यूनिवर्स के लिए ऑडीशन दिया। तीनों राउंड सफलता पूर्वक पार करने के बाद उनका फाइनल के लिए चयन हुआ। फाइनल 18 अक्टूबर को मॉरीशस में हुआ। जिसमें देश भर की 40 शादीशुदा महिलाओं को पछाड़ते हुए मोस्ट ब्यूटीफूल वुमेन आफ दी ईयर 2019, मिसेज इंडिया यूनिवर्स आईकोनिक आईज 2019 जीतने के बाद टॉप फाइव में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने मिसेज इंडिया यूनिवर्स अर्थ 2019 के ताज अपने नाम किया। तृषा तोमर अपनी कामयाबी का श्रेय पति, ससुर आदित्यवीर सिंह, सास विनोद देवी, ननद शिवानी एवं ऋचा, पिता सिवेश मां रीता को देती है। उनका कहना है कि परिजनों के सहयोग के बिना सफलता की कामना भी नहीं की जा सकती।

    -------------

    -अनिल खन्ना-