Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत की रील : वीडियो शूट के लिए दौड़ रहा था रेलवे ट्रैक पर... जान गंवा बैठा कक्षा-9 का छात्र

    By Anuj Kumar Sharma Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 08:34 PM (IST)

    नांगल सोती में एक किशोर की रेलवे लाइन पर रील बनाते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह सोशल मीडिया के लिए स्टंट वीडियो बना रहा था। संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी पहचान वीडियो के आधार पर हुई। किशोर कक्षा नौ का छात्र था और नाई की दुकान पर काम सीखता था।

    Hero Image

    नांगल सोती में एक किशोर की रेलवे लाइन पर रील बनाते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण नांगल सोती (बिजनौर): रेलवे लाइन पर दौड़ते हुए वीडियो शूट करने के दौरान अचानक एक किशोर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किरतपुर पुलिस ने अज्ञात में दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीडियो के आधार पर स्वजन ने मृतक की पहचान कर ली। मृतक कक्षा नौ का छात्र था और वह नाई की दुकान पर काम सीखता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नांगल थाना क्षेत्र के ग्राम पूंडरी कला निवासी 15 वर्षीय सादिक पुत्र फजल बुधवार दोपहर गांव से सटे जंगल के सामने मालन नदी पुल के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर कुछ किशोरों एवं युवकों के साथ रील बना रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सादिक इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाले स्टंट की तरह लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे दौड़कर रील शूट करना चाहता था। इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे सादिक की मौके पर ही मौत हो गई।

    हादसे के बाद उसके साथ मौजूद किशोर घबराकर मौके से फरार हो गए और किसी को घटना की सूचना नहीं दी। हादसा किरतपुर थाना क्षेत्र में हुआ, वहीं की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अज्ञात में दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि मौके पर मौजूद ग्रामीण भी उसकी पहचान नहीं कर सके। घटना का वीडियो गांव में प्रसारित होने लगा। वीडियो में नजर आ रहे कपड़ों और दृश्य के आधार पर सादिक के पिता फजल ने आशंका जताई और किरतपुर थाने पहुंचकर शव की पहचान की पुष्टि की।

    स्वजन के अनुसार सादिक आदर्श ग्रामीण इंटर कालेज चंदक में कक्षा नौ का छात्र था। पढ़ाई के साथ ही वह गांव में अफरोज की नाई की दुकान पर काम सीख रहा था। सादिक वीडियो बनाने का काफी शौकीन था और कई बार उसे रेलवे ट्रैक पर न जाने के बारे में समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। किरतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।