Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बिजनौर में बिजली ने दो परिवारों पर कहर बरपाया... खेत में किसान और महिला की मौत

    बिजनौर में बिजली ने दो परिवारों पर कहर बरपाया। नूरपुर में खेत में हल चला रहे रामानंद सिंह और स्योहारा में घास काट रही सविता देवी की बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

    By Ajeet Chaudhary Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। दो अलग−अलग स्थानों पर बिजली गिरने से खेत में हल चला रहे किसान और पशुओं के लिए चारा काट रही एक महिला की मौत हो गई। किसान और महिला की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। दोनों मृतकों के स्वजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूरपुर के गांव नंगली जाजू निवासी 52 वर्षीय रामानंद सिंह के पास ढाई बीघा कृषि भूमि है। वह दूसरे किसानों के खेतों में अपने बैलों से किराए पर हल निकालता था।

    रविवार सुबह लगभत सात बजे वह गांव के पास गुलजारी सिंह के खेत में हल चला रहा था। अचानक बिजली सीधे किसान रामानंद सिंह के ऊपर गिरी। बिजली गिरने की तेज आवास सुनकर गांव वाले घटनास्थल की ओर दौड़े तो खेत में रामानंद सिंह की मौत हो चुकी थी जबकि बैल सही सलामत खड़े थे।

    रामानंद की मौत से परिवार में मचा कोहराम

    रामानंद सिंह के पांच बच्चे हैं जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। रामानंद सिंह और उसका परिवार मेहनत मजदूरी करके ही जीवन यापन करते हैं। रामानंद सिंह की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। वहीं स्योहारा थाने के गांव मुकरपुरी निवासी राहुल सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सविता सिंह खेत में पशुओं के लिए घास काट रही थी। अचानक बादलों में तेज गरज के साथ सविता देवी पर भी बिजली गिर गई और सविता देवी की भी मौके पर ही मौत हो गई।

    सविता की मौत के बाद पहुंची पुलिस टीम

    ग्रामीण सविता देवी के शव को घर उठाकर लाए। सविता देवी की मौत से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी नूरपुर भगवान सिंह के अनुसार पुलिस टीम गांव नंगली जाजू में पहुंच गई है। किसान के स्वजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं। उनकी मर्जी के अनुसार ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।