Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज की बचत कल की सुरक्षा: योगेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 06:25 PM (IST)

    राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने शिविर का पांचवां दिन अल्प बचत के रूप में मनाया। योगेश कुमार ने कहा कि आज की बचत कल की सुरक्षा है। सोच समझकर न ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज की बचत कल की सुरक्षा: योगेश

    बिजनौर, जेएनएन। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने शिविर का पांचवां दिन अल्प बचत के रूप में मनाया। योगेश कुमार ने कहा कि आज की बचत कल की सुरक्षा है। सोच समझकर निवेश और बचत की आदत भविष्य का निर्माण करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायत्री शक्तिपीठ पर साहू जैन कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं का शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल राजपूत ने छात्राओं को अल्प बचत के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि हमारे पास भविष्य की सुरक्षा के लिए बचत के कई विकल्प उपलब्ध हैं। आज की छोटी बचत कल के सुरक्षित भविष्य का निर्माण करती है। बैंक, बीमा कंपनी व डाकघर में अल्प बचत को निवेश कर कल बड़ा लाभ ले सकते हैं। विद्यार्थियों को अल्प बचत की आदत प्रारंभ से डालनी चाहिए। पैसा मनुष्य की कई आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अल्प बचत करने की सलाह दी। द्वितीय सत्र में छात्राओं ने गायत्री शक्तिपीठ परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। मुस्कान चौहान, शीतल, मनीषा, सुनैना, शिवानी, आभा, श्रुति वर्मा, चांदनी, यासमीन, अनु, दीप्ति, कामिनी, प्रीति, सिधु रानी आदि ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डा. नरेंद्र पाल सिंह, डा. हरविदर सिंह, डा. परमिल कुमार, डा. रीना, डा. दीपक, त्रिपाठी, डा. मुकेश कुमार, जयेश कुमार, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे। किसानों का कलक्ट्रेट में धरना, प्रदर्शन

    बिजनौर : भाकियू भानू के आह्वान पर किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया। इसमें चेतावनी दी गई कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।

    कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिलाई चीनी मिल ने केवल 15 दिनों का ही भुगतान किया है। निर्धारित 14 दिन के भीतर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने की वजह से किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। किसान से बिलाई मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान कराया जाए, आवारा पशुओं के स्वच्छंद विचरण पर रोक लगाने, जर्जर विद्युत तारों को जल्द बदलवाया जाए, किसान सम्मान निधि सभी किसानों को दिलाया जाने और इस राशि को बढ़ाकर 18 हजार वार्षिक कराने और अतिरिक्त ब्याज न लगाए जाने की मांग की गई। बैठक में यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेश प्रधान, जिला प्रभारी अनिल चौधरी, गजेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, अरविन्द शर्मा समेत बड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।