अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद
नगीना में आर्य समाज नगीना की ओर से एक अग्नि पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की सहायता धनराशि देकर मदद की गई। नगर के मोहल्ला नालबंदान निवासी मनीष चंद्रा ...और पढ़ें

बिजनौर, टीम जागरण। नगीना में आर्य समाज नगीना की ओर से एक अग्नि पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की सहायता धनराशि देकर मदद की गई। नगर के मोहल्ला नालबंदान निवासी मनीष चंद्रा के मकान में करीब 5 दिन पूर्व आग लगने से घर का सभी सामान जलकर राख हो गया था।
घटना के समय मनीष चंद्रा व उसकी पत्नी मजदूरी करने गए थे। बड़ी मुश्किल से मोहल्ले वासियों ने घर की आग को बुझा कर उनके छोटे-छोटे बच्चों को बचाया था। परिवार बहुत गरीब होने के कारण सभी से मदद की आस लगाए बैठा था। आर्य समाज नगीना के प्रधान अरुण कुमार व मंत्री अनिल बंधु ने पहल करते हुए आर्य समाज नगीना की ओर से अग्नि पीड़ित परिवार के मुखिया को 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिए। इस अवसर पर आर्य समाज के सुनील शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया
नगीना: भारत के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आजादी के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय का वक्ताओं ने विस्तृत वर्णन किया। सोमवार सुबह नगर के एमएम इंटर कालेज के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कालेज के छात्रों को संबोधित करते हुए 1857 से 1947 तक आजादी के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संबंध में विस्तृत वर्णन करते हुए टीपू सुल्तान, अशफाक उल्ला खां, वीर सावरकर आदि की वीर गाथाएं सुनाकर सभी के मन में देशप्रेम की अलख जलाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर, देवेंद्र गुप्ता, विकास अग्रवाल, अनमोल कंसल, सचिन रूहेला, ब्रजमोहन सिंह समेत कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।