छोटे प्रयास आपातकाल के लिए बनाते हैं मजबूत
साहू जैन महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स का निपुण प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को भी जारी रहा। रस्सी की सहायता से सीढ़ी और डंडों के सहारे पुल बनाने के साथ-साथ तंबू और आग रहित भोजन बनाकर रोवर्स-रेंजर्स को आपातकाल की स्थिति से निपटना सिखाया गया। इसके साथ ही आजादी की 75वीं सालगिरह के अंतर्गत कालेज में अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
बिजनौर जेएनएन। साहू जैन महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स का निपुण प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को भी जारी रहा। रस्सी की सहायता से सीढ़ी और डंडों के सहारे पुल बनाने के साथ-साथ तंबू और आग रहित भोजन बनाकर रोवर्स-रेंजर्स को आपातकाल की स्थिति से निपटना सिखाया गया। इसके साथ ही आजादी की 75वीं सालगिरह के अंतर्गत कालेज में अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
रोवर्स लीडर डा.गौतम बनर्जी एवं रेंजर्स लीडर डा.प्रवीण सिंह की देखरेख में आयोजित शिविर के चौथे दिन प्राचार्य डा.एके मित्तल ने रोवर्स-रेंजर्स के कैंप क्राफ्ट की प्रशंसा की और शिविर में सीखे गए कौशल को अंतर्मन में उतारने की सलाह दी। प्रशिक्षिका पुष्पा चौहान ने तंबू बनाने के साथ साथ ट्रेसिल ब्रिज, रस्सी की सहायता से सीढ़ी बनाना, तंबू की सुरक्षा के लिए चारों ओर खाई खोदना, खूंटों को एक सीध में तिरछे गाड़ना, समय-समय पर खूंटों की जांच करना सहित विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। शिविर के दौरान रोवर्स-रेंजर्स रंग-बिरंगे तंबू, रस्सी से सीढ़ी और डंडों से पुल बनाए। तंबू में रसोई, स्नानगृह, जूता स्टेंड, वस्त्र टंगने, पूजा घर, प्राथमिक चिकित्सा बाक्स बनाए। वहीं, कालेज परिसर में देश की आजादी की 75वीं सालगिरह पर आयोजित अमृत महोत्सव में स्लोगन प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल में शामिल डा. मनीष गुप्ता, डा.शैलेंद्र पाल, डा.प्रवीण सिंह ने स्लोगन का निरीक्षण किया। काजल ने प्रथम, अमन जोशी ने द्वितीय, सबीना व शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा.एके मित्तल ने छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया। डा.अरुणदेव जायसवाल, डा.पवन कुमार, डा.अनुराग, डा.जयेश, डा.मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
पर्यावरण की रक्षा करना मानवता की सच्ची सेवा
बिजनौर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविरार्थियों ने शिविर का तीसरा दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया। डा. केसी मठपाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना मानवता की सच्ची सेवा है।
रमा जैन कन्या महाविद्यालय के निदेशक डा. केसी मठपाल, प्राचार्या डा. दीप्ति गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. रत्ना गर्ग के निर्देशन में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुआ। गांव खैरुल्लापुर में शिविर का तीसरा दिन शिविरार्थियों ने पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया। डा. केसी मठपाल ने कहा कि जल, वायु, भूमि, जीव-जंतु से मिलकर पर्यावरण का निर्माण हुआ है। पर्यावरण की रक्षा करना मानवता की रक्षा करना है। उन्होंने शिविरार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरुकता अभियान चलाने की सलाह दी। शिविरार्थियों ने घर-घर जाकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर के दूसरे चरण में समाजसेवी रश्मि अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की शिविरार्थियों को सलाह दी। शिविर में शिवि, गायत्री, अनु, मेहनाज, नीतू, स्वाति, दीक्षा, रणजीत, गीता, अंजलि आदि ने प्रतिभाग किया। डा. मृदुला त्यागी, डा. पूनम अग्रवाल आदि ने शिविर आयोजन में सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।