Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर लोकसभा सीट पर लहराया रालोद का परचम, चंदन चौहान जीते; सपा प्रत्याशी दीपक सैनी को 37,508 मतों से हराया

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:12 AM (IST)

    चंदन चौहान ने सपा के दीपक सैनी को 37 हजार 508 वोटों से हराकर चुनावी परचम लहराया है। एनडीए के साथ गठबंधन में रालोद को बिजनौर लोकसबा सीट मिली थी। रालोद मुखिया जयन्त चौधरी ने मीरापुर सीट से विधायक चंदन चौहान को टिकट दिया। इस सीट से कई जाट और गुर्जर नेता टिकट के दावेदार थे। जाट और गुर्जर बिरादरी का समीकरण साधते हुए यह निर्णय लिया गया।

    Hero Image
    राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी।- फाइल फोटो

    जागरण संवादाता, बिजनौर। बिजनौर लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी और मीरापुर सीट से विधायक चंदन चौहान ने सपा के दीपक सैनी को 37 हजार 508 वोटों से हराकर चुनावी परचम लहराया है। इससे पहले 2009 में इसी सीट पर भाजपा के ही साथ रालोद के गठबंधन में चंदन चौहान के पिता स्व. संजय सिंह चौहान सांसद बने थे। इसके बाद से रालोद जिले में कोई लोकसभा या विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाया था। चंदन चौहान के जीतने से रालोद को भी संजीवनी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए के साथ गठबंधन में रालोद को बिजनौर लोकसबा सीट मिली थी। रालोद मुखिया जयन्त चौधरी ने मीरापुर सीट से विधायक चंदन चौहान को टिकट दिया। इस सीट से कई जाट और गुर्जर नेता टिकट के दावेदार थे। जाट और गुर्जर बिरादरी का समीकरण साधते हुए यह निर्णय लिया गया।

    वहीं, सपा ने नूरपुर विधायक मार अवसार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को टिकट दिया जबकि बसपा से जाट समाज के विजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में थे। मंगलवार को हुई मतगणना में चंदन चौहान को चार लाख चार हजार 493 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के दीपक सैनी को तीन लाख 66 हजार 985 वोट मिले। दीपक सैनी चंदन चौहान से 37 हजार 508 वोटों से हार गए। बसपा के विजेंद्र सिंह भी मजबूत चुनाव लड़े और उन्हें दो लाख 18 हजार 986 वोट मिले।

    बिजनौर लोकसभा सीट 2004 तक अनूसुचित समाज के लिए आरक्षित थी। 2004 का लोकसभा चुनाव सपा और रालोद मिलकर लड़े थे और रालोद के मुंशीराम पाल सांसद बने थे। वर्ष 2009 के चुनाव में इस सीट पर पर रालोद ने भाजपा से गठबंधन किया और फिर रालोद के संजय सिंह सांसद बने। 2014 में रालोद ने यहां से सिने अभिनेत्री जयाप्रदा को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उनकी जमानत तक निरस्त हो गई थी। 2019 में सपा व बसपा के साथ महागठबंधन में रालोद ने इस सीट से प्रत्याशी नहीं उतारा था।

    नगीना लोकसभा सीट पर मिले वोट

    प्रत्याशी, पार्टी, वोट

    दीपक सैनी, सपा, 366985

    विजेंद्र सिंह, बसपा, 218986

    अब्दुल बारी, जसपा, 8072

    चंदन चौहान, रालोद, 404493

    फरमान, मसपा, 2343

    राजपाल, पीपीआइ, 2373

    रामधन सिंह, मकियूपा, 2105

    चंदन सिंह, निर्दलीय, 2176

    जहीर, निर्दलीय, 2788

    दीपक कुमार, निर्दलीय, 7318

    मोहम्मद शहजाद, निर्दलीय, 2347

    नोटा, 4446