बिजनौर में फिर बढ़ा गंगा का जलस्तर, गांवों तक पहुंचा पानी; खेत-खलिहान पूरी तरह डूबे
बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण परेशान हैं। लगातार बारिश के कारण गंगा का पानी खेतों में घुस गया है और अब गांव की ओर बढ़ रहा है। नारनौर के पास मेरठ मार्ग पर कटाव से पानी बह रहा है जिससे रायपुर खादर जलालपुर और सीकरी के ग्रामीणों में चिंता है। किसानों का कहना है कि फसलों से पानी उतरना शुरू हुआ था।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया। गंगा से पानी निकाल कर फसलों को डुबोता हुआ गांव की ओर बढ़ रहा हैं। यदि यही गति रही तो पानी गांव में घुस सकता हैं।
शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया। गंगा से पानी निकाल कर फसलों को डुबोते हुए गांव की ओर बढ़ रहा हैं। नारनौर स्थित पांडव नगर पुलिस चौकी के पास मेरठ मार्ग पर कटी सड़क पर फिर से पानी बहने लगा हैं।
इसके अलावा नारनौर से दतियाना को जाने वाली सड़क से पानी बिल्कुल लगकर बह रहा हैं।खेतो में फिर से 5 से 6 फीट पानी भर गया हैं। पानी तेजी से रायपुर खादर,जलालपुर व सीकरी की ओर बढ़ रहा हैं।
यदि पानी की रफ्तार इसी तरह रही तो जल्द ही गंगा का पानी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन सकता है। ग्रामीण ओमप्रकाश सिंह, उदल सिंह, रमेश,किशोरी सिंह सैनी आदि का कहना है कि अभी फसलों से पानी उतरना शुरु हुआ था कि दोबारा से पानी बढने लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।