Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर में फिर बढ़ा गंगा का जलस्तर, गांवों तक पहुंचा पानी; खेत-खलिहान पूरी तरह डूबे

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:19 PM (IST)

    बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण परेशान हैं। लगातार बारिश के कारण गंगा का पानी खेतों में घुस गया है और अब गांव की ओर बढ़ रहा है। नारनौर के पास मेरठ मार्ग पर कटाव से पानी बह रहा है जिससे रायपुर खादर जलालपुर और सीकरी के ग्रामीणों में चिंता है। किसानों का कहना है कि फसलों से पानी उतरना शुरू हुआ था।

    Hero Image
    फिर बढ़ा गंगा का जलस्तर, गावों तक पहुंचा पानी।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया। गंगा से पानी निकाल कर फसलों को डुबोता हुआ गांव की ओर बढ़ रहा हैं। यदि यही गति रही तो पानी गांव में घुस सकता हैं।

    शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया। गंगा से पानी निकाल कर फसलों को डुबोते हुए गांव की ओर बढ़ रहा हैं। नारनौर स्थित पांडव नगर पुलिस चौकी के पास मेरठ मार्ग पर कटी सड़क पर फिर से पानी बहने लगा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा नारनौर से दतियाना को जाने वाली सड़क से पानी बिल्कुल लगकर बह रहा हैं।खेतो में फिर से 5 से 6 फीट पानी भर गया हैं। पानी तेजी से रायपुर खादर,जलालपुर व सीकरी की ओर बढ़ रहा हैं।

    यदि पानी की रफ्तार इसी तरह रही तो जल्द ही गंगा का पानी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन सकता है। ग्रामीण ओमप्रकाश सिंह, उदल सिंह, रमेश,किशोरी सिंह सैनी आदि का कहना है कि अभी फसलों से पानी उतरना शुरु हुआ था कि दोबारा से पानी बढने लगा है।