खेत में मिले गोवंशीय पशु के अवशेष
बढ़ापुर क्षेत्र के गांव नूरपुर अरब के जंगल में गोवंशीय अवशेष पड़े होने पर हिदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया।

बिजनौर, जेएनएन। बढ़ापुर क्षेत्र के गांव नूरपुर अरब के जंगल में गोवंशीय अवशेष पड़े होने पर हिदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया।
गांव नूरपुर अरब निवासी चौकीदार रागिब ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह पशुओं के लिए चारा लेने ऊनी नदी के क्षेत्र गया। नदी के समीप एक खेत में एक गोवंशीय पशु के अवशेष पड़े हुए थे। गोवंशीय अवशेष की भनक लगते ही मौके पर हिदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपित की तलाश करने। उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। कार्यवाहक थानाध्यक्ष जीत सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोवंशीय पशुओं के अवशेष एकत्र कराकर एक गड्ढे में दबा दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - - - - गोवंश कटान के मामले में दो गिरफ्तार, दो फरार
नजीबाबाद: पुलिस ने गांव करमसखेड़ी में एक खेत में गोवंश का कटान पकड़ा। पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया। दो आरोपित मौके से भाग फरार हो गए।
पुलिस को जानकारी मिली कि गांव करमसखेड़ी क्षेत्र में गोवंश का कटान किया जा रहा है। सीओ के निर्देशन में पुलिस टीम गांव करमसखेड़ी पहुंची, तो पता चला कि नहर की पुलिया के पास गन्ने के खेत में गोवंश कटान हो रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों करमसखेड़ी निवासी शकील पुत्र यामीन और रहीस पुत्र जमीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि गो कटान में शामिल उनके दो साथी रईस एवं वसीम पुत्र नफीस मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 65 किलोग्राम गोवंश का मांस, गोवंश के अवशेष और पशु कटान के उपकरण भी बरामद किए। चारों लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर दिया, जबकि फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।