Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमनदीप, कार्तिक और अनन्या बने बेस्ट स्टूडेंट आफ द ईयर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 08:09 PM (IST)

    बिजनौर जेएनएन। बीआईटी में 22 वें वार्षिक समारोह के दूसरे दिन स्टार नाइट एवं अवार्ड सेरेम

    Hero Image
    रमनदीप, कार्तिक और अनन्या बने बेस्ट स्टूडेंट आफ द ईयर

    बिजनौर, जेएनएन। बीआईटी में 22 वें वार्षिक समारोह के दूसरे दिन स्टार नाइट एवं अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित हुए। हरियाणा की कलाकार प्रांजल दहिया व युवाओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान शिक्षकों और स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रांजल दहिया ने अनेक फिल्मी व हरियाणवी गीतों पर डांस करके समा बांध दिया। उनका कार्यक्रम देखने के लिए युवाओं में उत्साह रहा। बालीवुड सिगर माही नायर ने अपने गीतों से सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया। टीवी कार्यक्रम सावधान इंडिया फेम सुमित अरोड़ा ने कार्यक्रम का अपने अंदाज में संचालन किया। संस्थान में कई साल से सेवा प्रदान कर रहे उपनिदेशक डा.अजय गुप्ता, सह निदेशक डा.राघव मेहरा, सीनियर लैब टेक्नीशियन सतीश दिवाकर, पुस्तकालय सहायक अशोक कुमार, सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार, अनुसेवक जयप्रकाश, सहायक निदेशक डा. पुष्पनिल वर्मा, सहायक रजिस्ट्रार डा.आदित्य शर्मा, रविद्र कुमार, अभय वैद्य, संजीव कुमार, अनिल कुमार, विक्की त्यागी, कमलेश कुमार, मूला सिंह, बब्बन सिंह, शकुंतला देवी, डा. कावेंद्र कुमार, निकुल कुमार, अजय कुमार, विनोद सारस्वत, राहुल कुमार, भूपेंद्र कुमार आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    संस्थान द्वारा शकुंतला देवी बेस्ट टीचर अवार्ड अजय सिंह व प्रियंका रावत को दिया गया। बेस्ट स्टूडेंट अवा‌र्ड्स बीएड की रमनदीप कौर, फार्मेसी के कार्तिक व बीएएमएस के अनन्या को दिया गया। एडमिशन में सबसे अधिक सहयोग देने का अवार्ड फार्मेसी के अंकुर चंद्रा को दिया गया। संस्थान चेयरमैन डा.अनिल सिंह व चेयरपर्सन आशा सिंह ने स्टाफ और शिक्षकों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध यू ट्यूबर निक्कू राठौर, सुमित अरोड़ा व जिज्ञासु ने किया। आयोजन में इवेंट मैनेजर निकुल कुमार और अजय सिंह, गौरव राजपूत, अंशिका अग्रवाल, प्रभात चंद्र, विश्वकांत, सुधीर लांबा, पुलकित गौर, नेहा, निदा अली, वंदना चौधरी आदि का योगदान रहा। समस्त भगवंत परिवार और सभी छात्र-छात्राओं आदि का योगदान रहा।