Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर निकाली रैली

    धामपुर नगर में ट्रामा सेंटर शुरू न होने से दुर्घटनाग्रस्त मरीज कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। इसको लेकर लायन ग्रुप आफ इंडिया के सदस्यों ने नगीना चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर निकाली रैली

    बिजनौर, जेएनएन। धामपुर नगर में ट्रामा सेंटर शुरू न होने से दुर्घटनाग्रस्त मरीज कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। इसको लेकर लायन ग्रुप आफ इंडिया के सदस्यों ने नगीना चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए ट्रामा सेंटर जल्द संचालित कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को लायन ग्रुप आफ इंडिया के सदस्य व पदाधिकारी नगीना चौराहे पर एकत्र हुए। उनका कहना था कि धामपुर में ट्रामा सेंटर बने हुए काफी समय बीच चुका है, लेकिन अभी तक डाक्टर व स्टाफ की तैनाती न होने से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आवेज ताजीम अहमद ने कहा कि ट्रामा सेंटर शुरू न होने से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को सीएचसी से रेफर किया जाता है, जिससे हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही अधिकांश की मौत हो जाती है।

    हालांकि सीएचसी पर ट्रामा सेंटर का भवन बनाया गया है, लेकिन अभी तक इसमें किसी स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विजयवर्धन तोमर को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, जुल्फिकार मंसूरी, युक्तिमणि अग्रवाल, जुल्फिकार अंसारी, लवी अग्रवाल, वसीम अहमद व शाहनवाज आलम आदि शामिल रहे। मानदेय दिलाने की मांग को सीएमओ से मिले चिकित्साकर्मी

    बिजनौर: दो माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान टीबी अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को सीएमओ से मिले। सीएमओ ने सभी संविदाकर्मियों का मानदेय तुरंत बनाने के निर्देश दिए।

    एनएचएम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में करीब 700 कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है। उक्त सभी कर्मचारियों को जनवरी व फरवरी का मानदेय अभी तक नहीं मिला, जबकि मार्च माह भी समाप्त होने में मात्र तीन दिन का समय शेष है। मानदेय नहीं मिलने से परेशान टीबी अस्पताल में कार्यरत संविदाकर्मी सोमवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बीएस रावत एवं सीएमओ डा. विजय गोयल से मिले और मानदेय दिलाने की मांग की। सीएमओ का कहना था कि शासन से देरी से बजट आने के कारण ही मानदेय नहीं दिलाया जा सका है। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी को सभी संविदाकर्मियों का मानदेय बनाने के आदेश दिए। दूसरी ओर संविदाकर्मी हौसला ट्रेनिग सेंटर में एनएचएम के जिला प्रबंधक के पहुंच गए। जहां उनका मानदेय तैयार किया जाने लगा। मानदेय सीट पर एनएचएएम के नोडल अधिकारी डा. प्रमोद गुप्ता के हस्ताक्षर होने के बाद ही सभी कर्मी काम पर लौटे। सीएमओ से मिलने वालों में नकुल कुमार, अरविद कुमार, अंकित कुमार, आलोक कुमार, अशवाक खान, मोहम्मद शुएब, रविद्र कुमार, प्रयास वर्मा, प्रणव भारद्वाज आदि शामिल रहे।