Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 नवंबर की रात आठ बजे तक बंद रहेगा यूपी का ये रेलवे फाटक, यातायात होगा प्रभावित

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 03:56 PM (IST)

    नजीबाबाद में कोटद्वार मार्ग पर रेलवे फाटक संख्या-482/ए 22 नवंबर तक बंद रहेगा। रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते स्लीपर बदलने और रोड सरफेस बनाने का कार्य किया जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर यातायात को अन्य मार्गों पर मोड़ने का अनुरोध किया है, ताकि रेलवे प्रशासन को कार्य करने में सुविधा हो।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नजीबाबाद। कोटद्वार मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या-482/ए पर रेलपथ की मरम्मत के चलते रेलवे के किमी. 1496/01 एवं 1496/03 के मध्य स्थित रेलवे फाटक संख्या-482/ए मुरशदपुर-नजीबाबाद सैक्शन में 20 नवंबर की सुबह आठ बजे से 22 नवंबर सायं 08:00 बजे तक रेलवे ट्रैक के अनुरक्षण कार्य हेतु स्लीपर बदलने, ओवरहालिंग तथा रोड सरफेस बनाने का कार्य कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे नजीबाबाद के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मुहम्मद अनीस ने बताया कि उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को पत्र प्रेषित कर अवगत कराते हुए रेलवे फाटक रोड ट्रैफिक के लिए पूर्णतः बंद रहने की सूचना दी है। इसके साथ ही निवेदन किया है कि इस रूट का यातायात अन्य रूट पर डाइवर्ट कराएं, जिससे रेल यातायात की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्य को सुविधापूर्वक कराकर रेलवे प्रशासन को अपेक्षित सहयोग एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने का कष्ट करें। संस