Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारंट तामील कराने गई बिजनौर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला! दारोगा की हत्या का प्रयास

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 09:10 AM (IST)

    बिहार में, वारंट लेकर गई पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें एक दारोगा की हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी, तभी हमलावरों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। दारोगा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। अकबराबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर और गोहत्या का आरोपित आसिफ का कोर्ट से वारंट आया है। शनिवार रात साढ़े आठ बजे अकबराबाद चौकी इंचार्ज जुगेंद्र तेवतिया, आरक्षी भूपेंद्र व महिला सिपाही करिश्मा आसिफ को वारंट तामील कराने उसके घर पहुंचे। पुलिस ने गोकशी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर बहस शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी

     

    पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को चौकी पर ले जाने का प्रयास किया। इसपर हिस्ट्रीशीटर और उसके स्वजन ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। मारपीट व धक्की-मुक्की की। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए स्वजन ने मारपीट करते हुए चौकी इंचार्ज का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया।

    चौकी इंचार्ज जुगेंद्र तेवतिया की तहरीर पर आसिफ, नजाकत, मोहम्मद अकरम व एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आसिफ पर गोहत्या समेत छह केस दर्ज हैं।