Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसए क्रिकेट टीम के चयन को ट्रायल का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 09:49 PM (IST)

    बीएसए क्रिकेट टीम के चयन के लिए रविवार को नेहरू स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के अध्यापक क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

    Hero Image
    बीएसए क्रिकेट टीम के चयन को ट्रायल का आयोजन

    जेएनएन, बिजनौर। बीएसए क्रिकेट टीम के चयन के लिए रविवार को नेहरू स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के अध्यापक क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू स्टेडियम में रविवार को हुए क्रिकेट ट्रायल में जनपद भर से क्रिकेट शौकीन शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बीएसए जयकरन यादव एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह के निर्देशन में जिला व्यायाम शिक्षक अरविद अहलावत के संयोजन में बीएसए विभाग की क्रिकेट टीम का गठन किया गया। मुख्य चयनकर्ताओं में अरविद अहलावत, संजय राणा, इबादुर्रहमान व अमित कुमार रहे इस मौके पर बीएसए ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाएं। शिक्षक खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण एवं विकेट कीपिग में शानदार प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 14 सदस्यों की टीम चुनी गई। चयनित शिक्षकों में मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक से इबादुर्रहमान, अमित कुमार और ललित कुमार , किरतपुर ब्लॉक से संजय राणा, अश्वनी चौधरी और दीपक कुमार, कोतवाली ब्लॉक से प्रांशु, सौरभ और मुकुल कुमार, अफजलगढ़ ब्लॉक से शादाब खान, भास्कर चौहान, नितिन,जावेद, शाहकार तथा टीम संयोजक अरविद अहलावत जिला व्यायाम शिक्षक शामिल रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि चयनित टीम राज्य स्तरीय फिट इंडिया टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 से 20 अक्टूबर तक बरेली होने वाले प्रस्तावित टीचर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। ट्रायल को सफल बनाने में अरविद अहलावत, संजय राणा, गयासुद्दीन, अमित चौधरी ललित कुमार और नागेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा। इस दौरान यहां कई क्रिकेट प्रेमी भी मौजूद रहे।