Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन माह के भीतर खतौनियों को दाखिल दफ्तर करने के आदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 10:52 PM (IST)

    मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में राजस्व वर्ष पूरा होने के तीन माह के भीतर खतौनियों को दाखिल दफ्तर और विरासत के मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए।

    Hero Image
    तीन माह के भीतर खतौनियों को दाखिल दफ्तर करने के आदेश

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में राजस्व वर्ष पूरा होने के तीन माह के भीतर खतौनियों को दाखिल दफ्तर और विरासत के मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए। वहीं उन्होंने आधार वर्ष खतौनियों की उपलब्धता और उन्हें डिजिटलाइज कराने के साथ-साथ उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर सार्वजनिक भूमि का चिन्हित करने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नदियों के किनारे पशुचर के लिए उपलब्ध सार्वजनिक भूमि, शहरी क्षेत्रों में बंजर भूमि तथा अन्य सार्वजनिक भूमि का भी चिन्हित और यदि किसी स्थान पर उस पर अवैध कब्जा होना प्रकाश में आता है, तो उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई करें। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित राजस्व सहायक अनुभाग, अभिलेखागार, प्रशासनिक कक्ष, सामान्य कक्ष, संग्रह अनुभाग, खनिज अनुभाग, स्टाम्प कक्ष, आयुध कक्षों आदि निरीक्षण कर पत्रावलियों के रखरखाव को भी देखा। डीएम उमेश मिश्रा ने मंडलायुक्त को भरोसा दिलाया कि उनके दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा। वहीं प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सु²ढ़ एवं प्रगतिशील बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ सीडीओ केपी सिंह, एडीएम विनय कुमार सिंह प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविद कुमार सिंह, एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह, मांगेराम चौहान, संजय बंसल, मोहित कुमार, विक्रम राघव, तहसीलदार सदर प्रीति सिंह मौजूद थी।

    -मंडलायुक्त ने किया बच्चों को सम्मानित

    मंडलायुक्त ने मंगलवार को तहसील सदर के नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती-04 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ-सफाई के अलावा विद्यालय भवन में रंगाई-पुताई तथा सौंदर्यकरण का कार्य संतोषजनक मिला। मंडलायुक्त ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल किए, जिनके इन बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिए। उन्होंने बीएसए से स्कूल में स्टाफ एवं बच्चों के पंजीकरण की जानकारी प्राप्त की। स्कूल में अध्यापकों की तैनाती मानक के अनुरूप तथा उपस्थिति शत प्रतिशत रूप से पूरी पाई गई। वहीं बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई। मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय खदाना में अध्यनरत शाहनवाज एवं कुमारी सुहानी को दौड़ प्रतियोगिता में शील्ड देकर सम्मानित किया।