Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DM ने अफसरों के साथ भेजा बुलडोजर, कहा- अवैध निर्माण को कर दो जमीदोज- अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही...

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 07:28 PM (IST)

    UP News डीएम के आदेश के बाद गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पंकज शर्मा‚ एडीईएन दिनेश कुमार शर्मा‚ स्टेशन अधीक्षक हरीश सिंह पंचपाल‚ नगीना सिविल पुलिस‚ प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन की भूमि पर अनाधिकृत रूप से बनाई गई तीन दुकानों को जेसीबी से गिरा कर हटावा दिया।

    Hero Image
    इससे पहले भी कई अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

    संवाद सूत्र, नगीना। डीएम के आदेश पर रेलवे के एडीईएन व सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य ने सिविल पुलिस‚ आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन की भूमि पर अनाधिकृत रूप से बनी तीन दुकानों को जेसीबी से गिरा कर हटावा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध निर्माण की शिकायत की थी डीएम से

     

    नगीना रेलवे स्टेशन पर किमी संख्या 1475 के 5-7 के मध्य अप लाइन में रेलवे भूमि पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत रूप से तीन दुकानों का कुछ समय पूर्व निर्माण करा लिया था। रेलवे की भूमि पर हुए इस अवैध निर्माण की शिकायत एक भाजपा नेता ने डीएम से की थी। डीएम ने इस प्रकरण की जांच एसडीएम को सौंपी थी।

    उपजिलाधिकारी ने अपनी जांच आख्या में प्रश्नगत आराजी को रेलवे स्टेशन आबादी अंकित होना एवं रेलवे की संपत्ति होना बताया गया, जो रेलवे की आराजी खसरा नं० 316 रकबा 0.139 हेक्टेयर मौजा चतरभोजपुर नगीना स्थित है। वर्तमान खतौनी नॉन जेड०ए० महाल चुंगी में रेलवे स्टेशन आबादी के रूप में दर्ज अभिलेख है। वर्तमान में इस भूमि पर शमशाद अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी मोहल्ला आजाद कालोनी द्वारा तीन दुकानों का निर्माण करा दिया। निर्माणकर्ता द्वारा इस भूमि को सईदा बेगम पत्नी वकील अहमद निवासी आजाद कालोनी से बतौर बैनामा क्रय किया गया है।

    डीएम के आदेश के बाद गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पंकज शर्मा‚ एडीईएन दिनेश कुमार शर्मा‚ स्टेशन अधीक्षक हरीश सिंह पंचपाल‚ नगीना सिविल पुलिस‚ प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन की भूमि पर अनाधिकृत रूप से बनाई गई तीन दुकानों को जेसीबी से गिरा कर हटावा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

    रेलवे के अधिकारियों ने साधी चुप्पी

    जब रेलवे के एडीईएन दिनेश कुमार शर्मा से संपर्क किया गया तो वह यह तक नहीं बता सके कि रेलवे की भूमि पर अवैध निर्माणकर्ता व रेलवे की भूमि का फर्जी तौर पर बैनामा करने वाले आरोपित के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई की जा रही है‚ तो वह इस संबंध में कुछ न बताते हुए चुप्पी साध गए। इनके अतिरिक्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पंकज शर्मा ने तो अपना मोबाइल फोन उठाना तक ग्वारा नहीं समझा‚ यहीं हाल स्टेशन अधीक्षक का रहा वह भी कुछ जानते हुए भी अनजान बने रहे।