Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा और भटकाव रोकने में किसी की नहीं रुचि

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2020 06:20 PM (IST)

    नजीबाबाद नगर में दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने फोरलेन डबल फाटक फ्लाईओवर की देखरेख के प्रति प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के गुजरने से सड़क तो ध्वस्त हो ही रही है क्षतिग्रस्त रेलिग और डिवाइडर की मरम्मत में भी किसी ने रुचि नहीं ली है। लोगों ने खतरनाक ढंग से क्लिप की मदद से लोहे के बड़े-बड़े गार्डर खड़े कर फ्लाईओवर की साइड में अतिक्रमण कर लिया है।

    Hero Image
    हादसा और भटकाव रोकने में किसी की नहीं रुचि

    जेएनएन, बिजनौर। नजीबाबाद नगर में दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने फोरलेन डबल फाटक फ्लाईओवर की देखरेख के प्रति प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के गुजरने से सड़क तो ध्वस्त हो ही रही है, क्षतिग्रस्त रेलिग और डिवाइडर की मरम्मत में भी किसी ने रुचि नहीं ली है। लोगों ने खतरनाक ढंग से क्लिप की मदद से लोहे के बड़े-बड़े गार्डर खड़े कर फ्लाईओवर की साइड में अतिक्रमण कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब चार महीने पहले डबल फाटक फ्लाईओवर से गुजरते समय बजरी से भरा ट्रक फ्लाईओवर से नीचे पलट गया था। घटना में फ्लाईओवर की रेलिग क्षतिग्रस्त हो गई थी। रेलिग को आज तक ठीक नहीं कराया गया है। वहीं, अनाधिकृत रूप से एवं खतरनाक ढंग से लोहे के गार्डर खड़े कर होर्डिंग जरूर लगा दिए गए। फ्लाईओवर की साइड में लोहे के क्लिप फंसाते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। क्षतिग्रस्त डिवाइडर का पत्थर आए दिन वाहनों से टकराने से घटनाएं हो रही हैं। यहां तक कि क्षतिग्रस्त हुए संकेतक को भी ठीक नहीं किया गया। संकेतक ठीक नहीं के कारण दूरदराज क्षेत्र के लोग फ्लाइओवर पर आकर भटक रहे हैं।

    दरअसल फ्लाईओवर के ऊपर दो राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ-पौड़ी हाईवे-119 और हरिद्वार-मुरादाबाद हाईवे-74 एकदूसरे को क्रास करते हैं। संकेतक दुरुस्त नहीं होने से वाहन चालक दूसरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच जाते हैं। नागरिक बलविदर सिंह का कहना है कि नगर में आवागमन से जुड़ी सर्विस रोड से फ्लाईओवर पर आने में खाया जोखिम रहता है। घुमाव कम होने के साथ फ्लाईओवर की सड़क क्षतिग्रस्त है। दीवान सिंह कहते हैं कि फ्लाईओवर की सड़क पर लगी केटआइ से कीलें बाहर निकली हैं। जिससे टायर कट रहे हैं। हिमांशु राजपूत कहते हैं कि फ्लाईओवर पर कहीं भी डिजिटल संकेतक नहीं लगे हैं। कोहरे के दौरान आवागमन में दिक्कत होगी।

    -इनका कहना है

    फ्लाईओवर की क्षतिग्रस्त रेलिग की मरम्मत कराने के साथ अनाधिकृत रूप से लगाए गए लोहे के गार्डर हटवाए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षित आवागमन में आड़े आ रहीं छोटी-छोटी समस्याओं को दूर कराया जाएगा। -सबिया निशात, चेयरपर्सन नजीबाबाद।