पॉलीथिन मांग कर शर्मिदा न करें
धामपुर नगर पालिका परिषद धामपुर की ओर से पिछले काफी समय से शहर में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ...और पढ़ें

बिजनौर, जेएनएन। धामपुर नगर पालिका परिषद धामपुर की ओर से पिछले काफी समय से शहर में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक दुकानों व होलसेल विक्रेताओं के यहां छापे मार कर पॉलीथिन और थर्माकोल का सामान जब्त किया गया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकानदार अभी भी पॉलीथिन का प्रयोग चोरी-छिपे कर रहे हैं। चेयरमैन राजू गुप्ता ने बताया कि अब नगर पालिका ने दुकानदारों और ग्राहकों को जागरुक करने के लिए नया अभियान चलाया है, जिसमें नगर पालिका की ओर से पेपर पर अलग-अलग स्लोगन लिखकर दुकानों के बाहर चस्पा किए जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार रस्तौगी ने बताया कि जिस प्रकार दुकानदार अपनी दुकान पर उधार मांग कर शर्मिंदा न करें जैसे स्लोगन लिखकर पेपर लगाते हैं। उसी प्रकार नगर पालिका की ओर से प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का बैग मांग कर शर्मिंदा न करें.. लिखा हुआ पेपर चस्पा किया जा रहा है। इसी प्रकार मंदिरों में भी प्रसाद व फूल आदि पॉलीथिन में ले कर लोग पहुंचते हैं, इसके लिए भगवान के लिए पॉलीथिन में फूल व प्रसाद चढ़ाने के लिए न लाए.. यह संदेश चस्पा किया जा रहा है। सोमवार को मुख्य बाजार में खारी कुंआ से लेकर बड़ी मंडी तक यह अभियान चलाया गया। अभी तक 100 से अधिक स्थानों पर पेपर लगाए गए हैं, जिनमें ठेले, दुकान, होटल और मंदिरों आदि में पेपर चस्पा किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।