वाद विवाद में निशात अंजुम ने मारी बाजी
नजीबाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में निशात अंजुम व क्विज प्रतियोगिता में पारुल ने बाजी मारी। राजा चरत सिंह इंटर कालेज सा ...और पढ़ें

बिजनौर, टीम जागरण। नजीबाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में निशात अंजुम व क्विज प्रतियोगिता में पारुल ने बाजी मारी। राजा चरत सिंह इंटर कालेज साहनपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत वाद विवाद व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।
निर्णायक मंडल में राजेश कुमार, रामबली व अरुण दीक्षित ने विजेताओं की घोषणा की। वाद विवाद में निशांत अंजुम ने प्रथम, सुजाता ने द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में पारुल ने प्रथम, तानिया ने द्वितीय व मिस्बाह परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक रविद्र कुमार व अर्जुन घाघट ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी। डा. रविद्र कुमार ने बताया कि किशोरावस्था में एनीमिया की समस्या सबसे ज्यादा रहती है। इसके बचाव के लिए आयरन युक्त खाद्य वस्तुओं का सेवन करना चाहिए। स्कूल की ओर से विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सुरेंद्र कुमार, चेतन स्वरूप, प्रमोद कुमारी, प्रदीप कुमार, रजनीश कुमार, हरदेव सरोज, पदम सिंह, नरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, प्रियंका सागर, रीतिका राजपूत, समीना, ज्योति, दिव्यांजलि, रुखसाना मौजूद रहे। आर्यन ने 17 वर्ष की आयु में किए 11 शोध
बिजनौर : आर्यन चौधरी ने दो वर्ष की छोटी अवधि में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में संपादित पुस्तक विशेष सत्र और सहकर्मी समीक्षा पत्रों सहित 11 शोध सुनिश्चित किए है। आर्यन द्वारा संपादित पुस्तक अगले वर्ष प्रकाशित होगी।
आर्यन चौध्री पुत्र नवनीत चौधरी निवासी मटौरा मान नहटौर, वर्तमान में सिविल लाइन में रह रहे है। उनका शोघ स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के सामने मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने के लिए आगे आया है। खासकर जब ग्रामीण या दूरस्थ स्वास्थ्य की बात आती है। आर्यन चौधरी ने प्रोजेक्ट आर्बिटल जो निजी हेल्थ केयर प्राइवेट अकादमी का नेतृत्व किया। आर्बिटल नेक्सट का उद्देश्य इंटरनेट आफ थिग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीनी लार्निंग के एकीकरण के माध्यम से आईओटी सक्षम उपकरणों और व्यापक डेटा विशलेषण जैसी नई तकनीकों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रीत करना है। दो वर्ष की अवधि में आर्यन ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में संपादित पुस्तक विशेष सत्र और सहकर्मी समीक्षा पत्रों सहित 11 शोध आयटम सुनिश्चित किए है। वह अब तक सात से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सम्मेलनों में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।