बिजनौर में SDM की दो टूक, 12 फिट से ऊंचे ताजिये निकालने की नहीं मिलेगी अनुमति
Bijnaur News | UP Bijnaur News | UP Moharram News | बिजनौर में मुहर्रम के जुलूस में ताजिये की ऊँचाई को लेकर प्रशासन सख्त है। एसडीएम ने ताजिया कमेटियों को 12 फीट से ऊँचे ताजिये निकालने की अनुमति न देने की बात कही है। नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने वाले ताजियों की ऊंचाई को लेकर इस बार प्रशासन कोई भी समझाेता करने को तैयार नही है। एसडीएम ने ताजिया कमेटी के सदस्यों से दो टूक कह दिया है कि किसी भी स्थिति में 12 फिट से ऊंचे ताजिये निकालने की अनुमति नही दी जाएगी।
नूरपुर में मुहर्रम के दिन निकाले जाने वाले जुलूस में शामिल ताजिये की ऊंचाई को लेकर प्रशासन किसी भी दशा में शासन द्वारा निर्धारित ऊंचाई से अधिक ऊंचे ताजिया निकालने की अनुमति देने को तैयार नही हैं।
शनिवार को एसडीएम नितिन तेवतिया ने मुहर्रम के जुलूस में ताजिये निकालने वाली नोजवान एवं अंसारियान ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए शासन द्वारा निर्धारित ताजिये की ऊंचाई की जानकारी देते हुए इससे अधिक ऊंचाई का ताजिया जुलूस में शामिल न करने के निर्देश दिये।
उन्होने साफ कर दिया कि किसी भी दशा में शासन द्वारा निर्धारित 12 फिट से अधिक ऊंचाई के ताजियों को निकालने के अनुमति नही दी जाएगी। उप जिलाधिकारी ने इस दोरान प्रभारी निरीक्षक से आयोजक कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को ताजिये की ऊंचाई निर्धारण संबधी नोटिस भेजने तथा रिसीव न करने पर घर के बाहर नोटिस चस्पा कराने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।