Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बड़े-बड़े नेता पैर छू रहे...', एक बार फिर बड़ी बात कह गए चंद्रशेखर, बोले- मैं राजा का बेटा नहीं!

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 10:15 PM (IST)

    जलीलपुर के कुतुबपुर गांवड़ी में आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन में सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा और वोट की ताकत से समाज में परिवर्तन संभव है। उन्हों ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांसद चंद्रशेखर आजाद - फाइल फोटो ।

    संवाद सूत्र जलीलपुर। ग्राम कुतुबपुर गांवड़ी स्थित विवाह मंडप में आजाद समाज पार्टी काशीराम के तत्वाधान में हुए सामाजिक भाईचारा सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा व वोट की ताकत से परिवर्तन किया जा सकता हैं। आज हमारे पास वोट है तो बड़े-बड़े नेता गांव गांव जाकर पैर छू रहे हैं। शिक्षा और वोट की ताकत से समाज में परिवर्तन लाना हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता मांगने से नही मिलती बल्कि छीनी जाती है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वोटों की जरुरत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन में असपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वृक्ष आपने लगाया था, वह सूख चुका है, अब नये वृक्ष को पोषित करने की आवश्यकता है, क्याेकि मिशन दोनों का एक ही है।

    उन्होने कहा कि सत्ता मांगने से नही मिलती है छीननी पड़ती है, जिसके लिए संघर्ष की आवश्यकता होती है। वर्तमान में दलित समाज संख्या बल के आधार पर सत्ता हासिल करने का दम रखता है। उन्होंने कहा कि वह समाज के गरीब तबके की आवाज बनकर उसे संसद में उठाते हैं। वह समाज को न्याय व उनके अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे है।

    सांसद ने कहा कि मैं राजा का बेटा नहीं, बल्कि एक गरीब का बेटा हूं इसलिए हर गरीब की आवाज बन जाता हूं। उन्होंने कहां कि गरीब का बेटा सरकारी व बड़े नेताओं के बेटे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं। यदि शिक्षा फ्री कर दी जाए और सब समान रुप से एक ही एक साथ पढ़े तों शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। आज कही अस्पतालों में दवाई नहीं है तो कही डाक्टर नही है। मंहगाई चार गुना बढ़ गयी हैं और मजदूर की मजदूरी दोगुनी भी नहीं हो पाई हैं।

    शिक्षा और वोट 

    उन्होंने शिक्षा और वोट को अपनी ताकत बताते हुए कहां की अच्छी शिक्षा व वोट से ही परिवर्तन लाया जा सकता हैं। उन्होंने सभा में मौजूद सभी लोगों से आजाद समाज पार्टी के हाथ मजबूत करने की अपील की। सम्मेलन में अतिकुर रहमान ने मुसलमानों से कहा कि यदि तुम्हें कोई कोम वोट दे सकती है तो वह है दलित समाज ही है। इसलिए दलित समाज से जुड़कर अपनी लीडरशिप को मजबूत करो।

    सभा को मंडल प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, भोला सिंह अतीक अहमद, टिंकू, विजय हरिओम, धर्मेंद्र सिंह अशोक कुमार आदि ने संबोधित किया। ईश्वर दयाल के संयोजन में आयोजित सम्मेलन में हजारों की भीड़ देख सांसद गदगद नजर आये। अध्यक्षता शराफत हुसैन ने तथा संचालन मौहम्मद ताहिर व नरेन्द्र सिंह ने किया।

    जलीलपुर चौराहे पर किया सांसद का स्वागत

    भाईचारा सम्मेलन में पहुंचे सांसद चंद्रशेखर का उनके समर्थकों ने जलीलपुर चाैराहे पर फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत कार्यकर्ता ढ़ोल बाजे के साथ सांसद चंद्रशेखर को सभा स्थल तक ले गये। सभा में मौजूद हजारों की भीड़ देख सांसद गदगद हो गये।