कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव बताए
नजीबाबाद (बिजनौर): श्रेया पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। विशेषज्ञो
नजीबाबाद (बिजनौर): श्रेया पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने स्कूली बच्चों को कैंसर के कारण, लक्षण एवं बचाव से अवगत कराया।
कैंसर केयर फाउंडेशन लखनऊ की ओर से सोमवार सुबह श्रेया पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरुकता सेमिनार आयोजित की गई। विशेषज्ञ अभिजीत चटर्जी ने कहा कि देश में कैंसर तेजी से पांव पसार रहा है। इसका मुख्य कारण युवा वर्ग के धूम्रपान, गुटखा, खैनी आदि मादक पदार्थों का सेवन करना, फास्ट फूड एवं कोल्ड ¨ड्रक से परहेज न करना है। उन्होंने बताया कि इसके लक्षणों में शरीर में कई तरह के विकार एक साथ उत्पन्न होने के साथ शरीर के किसी हिस्से में दर्दरहित कैंसर की गांठ बन जाती है। उन्होंने कहा कि हम अपनी खान-पान की आदतों में सुधार लाकर और खुद पर संयम रखकर आने वाली पीढ़ी को कैंसर से ग्रसित होने से बचा सकते हैं।
प्रधानाचार्या रेनू शर्मा ने कहा कि फास्ट फूड में अजीनोमोटो नामक पदार्थ का इस्तेमाल सबसे खतरनाक होता है। उन्होंने कैंसर के प्राथमिक लक्षण पता लगने पर अविलंब विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी। प्रबंधक डॉ. दिनेश शर्मा ने कैंसर केयर फाउंडेशन टीम का आभार व्यक्त करते हुए स्कूली बच्चों को अपने संपर्क में आने वाले लोगों को सेमिनार से ली गई जानकारी के आदान-प्रदान की सलाह दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।