Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण हटाने पर बना मास्टर प्लान, हटेंगे अवैध बस-टैक्सी स्टैंड

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 07:28 AM (IST)

    अतिक्रमण पर चोट करने के लिए जिलेभर के अवैध पार्किंग को लेकर शासन के आदेश पर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिलेभर के अवैध बस-टैक्सी स्टैंड हटाए जाएंगे। नगर पालिका की निर्धारित जमीन पर ही वाहनों का स्टैंड बनाया जाएगा। पुलिस और नगर पालिका ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने जिले में अवैध पार्किंग हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    अतिक्रमण हटाने पर बना मास्टर प्लान, हटेंगे अवैध बस-टैक्सी स्टैंड

    जेएनएन, बिजनौर। अतिक्रमण पर चोट करने के लिए जिलेभर के अवैध पार्किंग को लेकर शासन के आदेश पर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिलेभर के अवैध बस-टैक्सी स्टैंड हटाए जाएंगे। नगर पालिका की निर्धारित जमीन पर ही वाहनों का स्टैंड बनाया जाएगा। पुलिस और नगर पालिका ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने जिले में अवैध पार्किंग हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर शहर में चांदपुर चुंगी, रोडवेज बस स्टैंड समेत जजी रोड, नगीना टैक्सी स्टैंड समेत कई जगह जाम लगते हैं। यहां पर अवैध रूप से वाहन खड़े होते हैं। गलियों में भी कई दफा जाम लगता है। नीलकमल गली में स्थित एक होटल के सामने वाहन खड़े होने से लोग परेशान रहते हैं। एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने ईओ के साथ मिलकर शहर में अतिक्रमण और जाम वाले स्थानों को चिह्नित किया है। जल्द ही शहर के बाहर नगर पालिका की ओर से बनाए गए स्टैंड पर टैक्सी और बस स्टैंड शिफ्ट होंगे। नगरों और कस्बों में भी थानेदारों ने ईओ से मीटिग कर इसकी रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। जिले में 50 से अधिक अवैध बस और टैक्सी स्टैंड

    बिजनौर शहर, नजीबाबाद, नगीना, चांदपुर, धामपुर समेत कस्बों में करीब 50 से अधिक अवैध बस और टैक्सी स्टैंड बने हुए हैं। इन स्टैंड से लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल रहता है। सड़कों तक चालकों का कब्जा रहता है। इन सब स्टैंड को निर्धारित स्थान पर भेजा जाएगा। अस्पतालों और होटलों में पार्किंग नहीं

    शहर में कई अस्पतालों के बाहर वाहनों की भारी भीड़ रहती है। रोडवेज बस स्टैंड के पास एक नर्सिंग होम में सड़क तक वाहन खड़े रहते हैं। इसके चलते जाम लगा रहता है। सिविल लाइन रोड पर भी कई जगह सड़क के किनारे तक वाहन खड़े होते हैं। जजी रोड पर भी कई नर्सिंग होम में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इन्होंने कहा..

    अवैध पार्किंग और स्टैंड हटाए जाएंगे। नगर पालिका की ओर से पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। एसपी सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी सीओ और थानेदारों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगर पालिका के ईओ और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग कराई गई है। जल्द ही शिफ्ट होने का काम शुरू किया जाएगा।

    -डा. धर्मवीर सिंह, एसपी

    comedy show banner
    comedy show banner