Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली से शादी के ल‍िए पत्नी को दी खौफनाक मौत, 4 बच्‍चों के बाप की करतूत से हर कोई रह गया दंग

    ब‍िजनौर के नूरपुर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक युवक को अपनी साली से प्‍यार हो गया। साली से शादी के ल‍िए युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार द‍िया। मोहल्ला हजरत नगर के एक प्लाट में डेरा डालकर रह रहे युवक को पुलिस ने उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी साली से शादी करना चाहता था।

    By Sachin Sharma Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 27 Feb 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    साली से शादी के ल‍िए पत‍ि ने की पत्नी की हत्‍या।

    संवाद सूत्र, नूरपुर। मोहल्ला हजरत नगर के एक प्लाट में डेरा डालकर रह रहे युवक को पुलिस ने उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी साली से शादी करना चाहता था। लेकिन पत्नी बाधक बन रही थी। घटना वाली रात इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने पत्नी की हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने घटना का राजफाश करते हुए बताया कि आरोपित लखीमपुर जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव कोटनाथ निवासी नेकपाल अपनी 30 वर्षीय पत्नी फतूमा और चार बच्चों के साथ मोहल्ला हजरतनगर में डेरा डाल कर रहता था और नगर व क्षेत्र में माला और नग बेचने का काम करता था।

    आरोपी ने कबूल क‍िया जुर्म

    सोमवार को डेरे में फतूमा का शव पड़ा पड़ा मिलने के बाद मृतका के भाई परमील ने अपने बहनोई नेकपाल पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, आरोपी नेकपाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपनी साली से शादी करना चाहता था। पत्नी बीच में बाधक बन रही थी।

    मुंह पर कंबल डालकर रोक दी सांस 

    इसी बात को लेकर रविवार की रात उसका फतूमा से विवाद हो गया था। शराब के नशे में उसने फतूमा के मुंह पर कंबल डाल कर दबा दिया था। सांस रुक जाने से फतूमा की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित नेकपाल का चालान कर उसे जेल भेज द‍िया है।

    विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

    इससे पहले सोमवार को हल्दौर के गांव रुकनपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। मृतका के पिता ताराचंद ने पति अरुण पर दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रारंभिक जांच में जहर आया है। बिसरा भी जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।

    बता दें, नांगल थाना क्षेत्र के गांव तिसोतरा निवासी 25 वर्षीय नूतन पुत्र ताराचंद की हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुर निवासी अरुण कुमार के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में तीन साल पहले शादी हुई थी। शादी से पहले नूतन और अरुण में काफी समय तक प्रेम प्रसंग चला। इसके बाद स्वजन की रजामंदी से शादी हो गई थी। एक साल से दंपती में विवाद चल रहा था।