Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटर आकांक्षा चौधरी को राज्यपाल ने किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Dec 2018 08:41 PM (IST)

    बिजनौर: विश्व विकलांग दिवस के मौके पर सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राम

    शूटर आकांक्षा चौधरी को राज्यपाल ने किया सम्मानित

    बिजनौर: विश्व विकलांग दिवस के मौके पर सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक ने जिले की दिव्यांग शूटर आकांक्षा चौधरी को सम्मानित किया है। सम्मानित होने वालों में आकांक्षा प्रदेश की खेल प्रतिभाओं में एक मात्र शूटर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व विकलांग दिवस के मौके पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जुपिटर आडीटोरियम में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश से एक मात्र दिव्यांग शूटर ग्राम स्वाहेड़ी निवसी अर्जुन ¨सह की पुत्री आकांक्षा चौधरी को राज्यपाल राम नाईक ने सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी के रूप में राज्य पुरस्कार से नवाजा।

    राज्यपाल ने उन्हें शाल, प्रशस्तिपत्र, गोल्ड मेडल भेंट किया। साथ ही 25 हजार रुपये की राशि उनके एकाउंट में हस्तांतरित की गई। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शुभ¨चतकों में हर्ष का माहौल है।

    दुर्घटना में गंवाया था बायां पैर

    क्षेत्र के ग्राम स्वाहेड़ी निवासी अर्जुन ¨सह की पुत्री आकांक्षा ने 13 वर्ष की आयु में वर्ष 2008 में सड़क दुर्घटना में बायां पैर गंवा दिया था। बावजूद इसके उसने हौसला नहीं खोया। उन्होंने न सिर्फ अपनी पढ़ाई जारी रखी वरन जिला रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष खान जफर सुल्तान से निशानेबाजी के गुर सीखे। पांच भाई बहनों में सबसे छोटी आकांक्षा को परिवार को पूरा सहयोग मिला। परिवार का सहयोग मिला तो उन्होंने एक के बाद एक कर दर्जनों पुरस्कार जीते। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर जिला प्रशासन ने बेहतर रायफल खरीदने के लिए दो लाख का चेक भी दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उन्हें एक लाख रुपये की मदद कर चुके है।

    आकांक्षा की उपलब्धियां

    -प्री यूपी स्टेट शू¨टग में गोल्ड मेडल

    -39वी यूपी स्टेट शू¨टग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल

    -26वीं आल इंडिया जीवी मावालांकरा शू¨टग चैम्पियनशिप रायफल में गोल्ड मेडल

    -60वीं नेशनल शू¨टग चैम्पियनशिप रायफल में सिल्वर मेडल

    -17वीं कुमार सुरेंद्र ¨सह मेमोरियल शू¨टग चैम्पियनशिप 2017 में सिल्वर मेडल

    -61वीं नेशनल शू¨टग चैम्पियनशिप सिल्वर मेडल

    -17वीं कुमार सुरेंद्र ¨सह मेमोरियल शू¨टग चैम्पियनशिप 2018 में सिल्वर मेडल

    -62वीं नेशनल शू¨टग चैम्पियनशिप रायफल 2018 में गोल्ड मेडल