ग्रामीण अंचल में विद्युत लाइनों के जर्जर तारों से निजात दिलवाएं
जेएनएन बिजनौर ग्रामीण अंचल में हाथों की हस्तरेखा की तरह खिची हाईटेंशन एवं 440 वोल्टेज क

जेएनएन, बिजनौर: ग्रामीण अंचल में हाथों की हस्तरेखा की तरह खिची हाईटेंशन एवं 440 वोल्टेज की लाइनों में जर्जर तार परेशानी का सबक बने हुए हैं। खेतों के ऊपर से गुजर रही जर्जर लाइनों के तार टूटने से अक्सर फसलों को नुकसान पहुंचता है। उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं शुक्रवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित 'प्रश्न प्रहर' में टेलीफोन के जरिए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता जेके गुप्ता के समक्ष रखी। एसई जेके गुप्ता ने सभी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया। कहा कि जर्जर लाइनों का सर्वे करा कर शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। हजारों किलोमीटर लाइन के जर्जर तार बदले जा चुके हैं। पेश हैं 'प्रश्न प्रहर' में एसई जेके गुप्ता से किए सवाल।
प्रश्न : फरवरी माह का बिल नहीं मिला है और रीडिग लेने वाले मीटर रीडर प्रतिमाह घरों पर नहीं पहुंच रहे हैं। इससे वह समय पर बिल जमा नहीं कर पाते, जिस कारण ज्यादा बिल हो जाता है।
-अजय गुप्ता, हल्दौर
उत्तर : शहर व देहात में हर माह रीडिग लेकर बिजली बिल बनाने का कार्य कराया जा रहा है। वह मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराएंगे।
प्रश्न : शेड्यूल के अनुसार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। कई कई घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है। गर्मी में आपूर्ति के दौरान वोल्टेज कम हो जाते हैं।
-अनिल सक्सेना, नजीबाबाद
उत्तर : शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति कराई जाएगी।
प्रश्न : नलकूप और आबादी का एक ट्रांसफार्मर होने से नलकूप को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से बंद रहता है। अलग ट्रांसफार्मर दिलवा दीजिए।
-पवन गुर्जर, प्रधान, कदनपुर
उत्तर : लाइनों का सर्वे हो रहा है। गांव और बिजली नलकूपों की लाइन अलग-अलग कराई जाएगी।
प्रश्न : मंडावली टंकी वाली लाइन ढीली होने से दुर्घटना का सबब बनी हुई है। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ।
-सुनील त्यागी, मंडावली
उत्तर : संबंधित एसडीओ व जेई को निर्देशित कर ढीली लाइन के तार सही कराए जाएंगे।
प्रश्न : गर्मी में आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज बड़ी समस्या हो जाती है। लाइन के पास पेड़ होने से आए दिन फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित होती है।
-सुरेश चंद, बबनपुर बागड़पुर
उत्तर : पेड़ों की छंटाई कराकर आपूर्ति को सुचारू कराया जाएगा। लो-वोल्टेज से भी निजात दिलाई जाएगी।
प्रश्न : भागूवाला बिजलीघर क्षेत्र में खेत में खड़ा खंभा नीचे से गला हुआ है। कभी भी टूट सकता है। फोटो देकर भी शिकायत की, लेकिन खंभा नहीं बदला गया। उधर, 33 केवी नजीबाबाद भागूवाला में लाइन का तार खेतों में पड़ा है।
-राजपाल सिंह जालपुर, ओमकार सिंह नियामपुरा, चंद्रमोहन रतनगढ़।
उत्तर : संबंधित अधिकारियों से कहकर जर्जर खंभे व खेतों में पड़े तार ठीक कराने, बदलवाने के निर्देश जारी करेंगे।
प्रश्न : पुराना कनेक्शन पीडी के बाद भी बिजली बिल चल रहा है। उपखंड कार्यालय में शिकायत करने व चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं हुआ है।
-अरुण कुमार, नांगल सोती
उत्तर : कनेक्शन पीडी, सभी कागजात लेकर अधिशासी अभियंता से मिलें, समाधान हो जाएगा।
प्रश्न : नगीना शहर में दिन में एक बजे से 230 बजे तक होने वाली नियमित कटौती शाम को जाए, तो छोटे व्यापारियों को लाभ होगा।
-हर्ष गोयल, नगीना
उत्तर : बिजली आपूर्ति का शेड्यूल मुख्यालय जारी से होता है। इस संबंध मुख्यालय को कटौती का समय बदलने को पत्र भेज दिया जाएगा। इसके अलावा राजीव कुमार स्याऊ, अजय कुमार कौशिक नारनौर आदि ने बिजली से संबंधित समस्याओं को रखा और निदान कराने को कहा। एसई ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
------
जागरण के सवाल और उनके उत्तर:
-प्रश्न : गर्मियों में आपूर्ति की क्या व्यवस्था है
उत्तर : एसई जेके गुप्ता ने बताया कि गर्मी के सीजन में बिजली आपूर्ति में कोई समस्या न आए, इसके लिए ढीली लाइनों के तारों को सही, लाइन के पास पेड़ों की छटाई आदि कार्य कराए जा रहे हैं।
-प्रश्न : शहर को ओवरलोडिग से निजात दिलाने को क्या रणनीति है।
उत्तर : वर्तमान में दो उप विद्युत केंद्र से आपूर्ति हो रही है। वर्तमान में कोई ओवरलोडिग की स्थिति नहीं है, लेकिन बढ़ती शहर की आबादी को लेकर दो नए विद्युत केंद्र प्रस्तावित है, जिनके लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
-प्रश्न : जर्जर तारों को बदले का क्या है प्रस्ताव
उत्तर : अभी तक जर्जर तार की जगह एक हजार 69 किलोमीटर लाइन के तारों के स्थान पर एबीसी कंडेक्टर डाले जा चुके हैं। शेष लाइनों का सर्वे कराया जा रहा है। वहां जर्जर तार बदले जाएंगे।
--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।