Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nagina News: आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, हाथ-पैर हुए पैरालाइज

    नगीना में आकाशीय बिजली गिरने से त्रिलोकचंद चौहान के 20 वर्षीय बेटे अमन कुमार चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। बारिश के दौरान लोहे के गेट को छूने से उसे करंट लगा जिससे उसके बाएं हाथ और दाहिने पैर में लकवा हो गया। उसे पहले बिजनौर और फिर मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में रेफर किया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

    By Nanadkishor Nanad Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 22 May 2025 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक के हाथ-पैर हुआ पक्षाघात

    संवाद सूत्र, नगीना। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक के एक हाथ व पैर में पक्षाघात हो गया। युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    ग्राम कालाखेड़ी निवासी त्रिलोकचंद चौहान का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार चौहान बुधवार देर शाम तेज वर्षा व आंधी के दौरान घर के मुख्य गेट पर लगे लोहे का दरवाजा पकड़े खड़ा था। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से लोहे के गेट में करंट आने से अमन को तेज झटका लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया।

    आनन फानन में स्वजन अमन को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डा. आशीष अहलावत ने बताया कि अमन का बायां हाथ व दाहिना पैर काम नहीं कर रहा है। इसके बाद में उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया।

    अमन के चाचा मूलचंद ने बताया कि बिजनौर चिकित्सालय से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अब अमन का उपचार मुरादाबाद टीएमयू में चल रहा है। चाचा मूलचंद का आरोप है कि उनके भतीजे अमन को नगीना सीएचसी व बिजनौर चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा सही से नहीं देखा गया। बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उनके घर में लगे सभी उपकरण भी फुंक गए हैं।