भतीजे ने चाचा को कसले से काट डाला, यह रही वजह...सीआइएसएफ में दारोगा है किसान का बेटा
बिजनौर के सालमाबाद गांव में भूमि विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने चाचा की कसले से काटकर हत्या कर दी। 63 वर्षीय नरेश कुमार और उनके भतीजे विनीत के बीच पांच बीघा जमीन के फ्रंट को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह खेत में गन्ना काटते समय विनीत ने नरेश पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भूमि का फ्रंट कब्जाने को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने खेत में गन्ना काट रहे चाचा की कसले से काटकर हत्या कर दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, बिजनौर। खेती की भूमि का फ्रंट कब्जाने को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने खेत में गन्ना काट रहे चाचा की कसले (गन्ना काटने वाला उपकरण) से काटकर हत्या कर दी। मामला पांच बीघा भूमि से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक का बेटा सीआइएसएफ में दारोगा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सालमाबाद निवासी 63 वर्षीय नरेश कुमार और उनके भतीजे विनीत की खेती की भूमि नगीना रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित है। दोनों में बीते एक वर्ष से भूमि के फ्रंट को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में नरेश कुमार ने तीन चार दिन पहले विनीत की माता मिथलेश देवी के हाथ पर कसला मारकर घायल कर दिया था। गुरुवार सुबह नरेश कुमार खेत में गन्ना काटने गए थे। विनीत कुमार भी वहां पहुंच गया और दोनों में भूमि को लेकर फिर से झगड़ा हुआ।
विनीत ने कसले से नरेश कुमार के सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी सिटी डा.कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ सिटी गौतम राय, शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि हत्या के समय विनीत की पत्नी भी उसके साथ थी। मृतक नरेश कुमार के एक पुत्र और एक पुत्री है तथा दोनों की शादी हो चुकी है। शहर कोतवाली धर्मेंद्र सोलंकी के अनुसार भूमि के विवाद में हत्या की बात सामने आई है। हत्याराेपित विनीत और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।