Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में महिला यात्री की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Sep 2018 09:34 PM (IST)

    नजीबाबाद: ट्रेन में सफर के दौरान तबियत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला क

    Hero Image
    ट्रेन में महिला यात्री की मौत

    नजीबाबाद: ट्रेन में सफर के दौरान तबियत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव नजीबाबाद में ट्रेन से उतारा। उसके पति की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रेलवे अधिकारी और रेलवे पुलिस ने आर्थिक मदद कर मानवता का परिचय दिया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर निवासी राजेंद्र लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है। पत्नी सुनीता व बच्चे उमेश, रमेश व पायल उसके साथ रह रहे थे। सोमवार सुबह दंपती बच्चों सहित जनसेवा एक्सप्रेस (15210 डाउन) में गोरखपुर जाने के लिए सवार हुआ। सफर के दौरान तबियत बिगड़ने पर सुनीता (45 वर्ष) की मौत हो गई। राजेंद्र को सुनीता की मृत्यु की खबर लक्सर क्षेत्र में लगी। लक्सर रेलवे स्टेशन की सूचना पर ट्रेन नजीबाबाद पहुंचने पर जीआरपी ने महिला के शव को ट्रेन से उतारा। रेलवे चिकित्सक डा.आशुतोष कुमार ने महिला की मृत्यु की पुष्टि की।

    एसएस आरके मीना, जीआरपी प्रभारी एमआर कर्दम द्वारा जानकारी करने पर राजेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी टायफाइड से पीड़ित थी और जिद कर ट्रेन से गोरखपुर जाने के लिए निकली थी। उसका कहना था कि वह गोरखपुर जाकर इलाज कराएगी। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। राजेंद्र की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रेलवे अधिकारियों और जीआरपी ने परिवार की आर्थिक मदद करने और एंबुलेंस से महिला का शव उसके घर तक पहुंचाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। उधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया।