11 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में होंगे क्रिकेट ट्रायल
जेएनएन बिजनौर अंडर 23 व अंडर 14 वर्ष के जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की घोषणा सोमवार

जेएनएन, बिजनौर: अंडर 23 व अंडर 14 वर्ष के जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की घोषणा सोमवार को कर दी गई। अब अंडर 23 के चयनित खिलाड़ी 11 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में एवं अंडर 14 के चयनित खिलाड़ी 12 अप्रैल को सहारनपुर में होने वाले जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
सोमवार को अंडर 23 की घोषित सूची के अनुसार मोहम्मद जाहिद मुल्तानी, मोहम्मद फिरोज, विकास अंटीवाल, आदित्य शर्मा, सार्थक सिंह, लक्की चौहान, विशाल चौहान, मोहम्मद मेहंदी एवं आर्यन चौधरी का जिला स्तरीय ट्रायल में चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों का ट्रायल 11 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में अलमासपुर चौराहे के निकट मैग स्पोर्ट्स एकेडमी में सुबह आठ बजे होगा। जबकि अंडर 14 में आदर्श भारद्वाज, उत्कर्ष शर्मा, उत्कर्ष मनी, आरुष मलिक, कृष्णपाल, अंकित त्यागी, मोहम्मद कैफ, सुखचैन सिंह, देवांश यादव, लक्ष्य चौहान, विश्व दीप चौहान एवं आरव कुमार का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों का ट्रायल 12 अप्रैल को सहारनपुर में अंबाला रोड स्थित ज्ञान क्लब में सुबह आठ बजे होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र सारस्वत ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र एवं पूर्व में यूपीसीए में किए गए रजिस्ट्रेशन की स्लिप ले जाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए ट्रायल से पूर्व चयनित खिलाड़ी उनसे नेहरु स्टेडियम में संपर्क कर सकते हैं।
हैंडपंप खराब होने से पेयजल किल्लत
जेएनएन, बिजनौर। रोडवेज बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था न होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिक कई बार इसकी शिकायत विभागीय अफसरों से कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
नहटौर में काफी लंबे समय से रोडवेज बस स्टैंड स्थापित है, लेकिन रखरखाव के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। साथ ही यहां पर कम बसें ही रुकती है। पेयजल के लिए बस स्टैंड में काफी समय से एक हैंडपंप संचालित था, जिससे यहां रुकने वाली बसों के यात्रियों को पानी पीने में कोई किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता था। बताया जाता है कुछ माह से यह हैंडपंप खराब हो गया है। इसे ठीक कराने के लिए किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली। यहां रुकने वाली रोडवेज बस के यात्रियों को पानी न मिलने के कारण काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात सफाईकर्मी सुभाष वाल्मीकि ने बताया कि यह हैंडपंप पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है। इस मामले से अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया है। इस मामले में स्थानीय नागरिकों ने पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग विभागीय अफसरों से की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।