Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर में हुई खाटू श्याम बाबा सीरियल की शूटिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 07:35 AM (IST)

    रे फिल्म्स प्रोडक्शन के टीवी सीरियल खाटू वाले शीश के दानी की शूटिग घेर रामबाग में अशोक चौधरी के आवास एवं और घेर रामबाग की सड़कों पर की गई। शुभारंभ सम ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजनौर में हुई खाटू श्याम बाबा सीरियल की शूटिग

    जेएनएन, बिजनौर। रे फिल्म्स प्रोडक्शन के टीवी सीरियल खाटू वाले शीश के दानी की शूटिग घेर रामबाग में अशोक चौधरी के आवास एवं और घेर रामबाग की सड़कों पर की गई। शुभारंभ समाजसेवी जिम्मी सिंह ने नारियल फोड़कर और मुहूर्त क्लैप देकर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माता निर्देशक आलोक गोविल ने बताया कि खाटू श्याम बाबा के चमत्कारों पर आधारित टीवी सीरियल बिग मैजिक टीवी चैनल के लिए रे फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जा रहा है। सीरियल में राजस्थान की एक तवायफ की कहानी है,जो श्याम बाबा की भक्त हैं। वह इस नारकीय जीवन से छुटकारा पाना चाहती है। श्याम बाबा की भक्ति का उसे फल मिलता है और वह इस जिदगी से छुटकारा पा लेती है और उसका भरा-पूरा परिवार बन जाता है। सीरियल की शूटिग मुंबई में करनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सीरियल की शूटिग राजस्थान में खाटू धाम ,बिजनौर, रामपुर,बरेली आदि नगरों में की जा रही है। बिजनौर शूटिग के लिए बने भव्य सेट पर बालीवुड के अभिनेता विमल उनियाल, अभिनेत्री कृपा राज , विनीता वर्मा के साथ बिजनौर के कलाकार अशोक चौधरी, राठी अजय सिंह, नगीना के नंदलाल एवं जितेंद्र सैनी आदिकलाकारों को अभिनय करने का अवसर मिला। शूटिग के सैट पर हर्ष चौधरी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। सीरियल के निर्माता रैना गोविल, राकेश राज सैनी एवं मुस्तकीम उर्फ राजू है। सीरियल की कहानी और निर्देशक आलोक गोविल, सहायक निर्देशक निशा ,आर्ट डायरेक्टर आकाश,डीओपी नवीन शर्मा, गीतकार सुरेन्द्र और के के रंजन, संगीतकार दिलीप सेन-समीर सेन, गायिका साधना सरगम, राकेश बिश्रोई, साक्षी सैनी और परवे•ा , क्रियेटिव डायरेक्टर मनोज शर्मा, प्रोडक्शन इंचार्ज जितेंद्र सैनी एवं, मीडिया प्रभारी डॉ. एम कासिम है। सीरियल शीध्र ही नेशनल टीवी चैनल बिग मैजिक पर प्रसारित किया जाएगा। शूटिग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।