Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:23 PM (IST)
नजीबाबाद से जलालाबाद-कोटद्वार बाईपास का 95% काम पूरा हो चुका है और यह जुलाई में शुरू हो जाएगा। 275 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 10.7 किलोमीटर लंबे बा ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, नजीबाबाद। जलालाबाद से कोटद्वार को जाने वाला बाईपास जुलाई माह से विधिवत रूप से शुरु हो जाएगा। अफसरों के अनुसार, इस बाईपास पर लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी अंतिम चरण में है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बिजनौर एवं हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहनों को शहर से बाहर निकालने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचएआइ ने यात्रियों को कोटद्वार, दुगड्डा, लैंसडोन, पौड़ी गढ़वाल आदि स्थानों को जाने के लिए नजीबाबाद के भीतर से होकर जाने को मजबूर नहीं हो पड़ेगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वर्ष 2023 में लगभग 275 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू कराया था।
जलालाबाद के पास स्थित ग्राम हकीमपुर दिसौंदी से समीपुर फाटक तक के मार्ग की दूरी लगभग 10.7 किलोमीटर है। दिल्ली की कंपनी मैसर्स हिलवेज कंपनी निर्माण इकाई है, जो निर्माण कार्य करा रही है। जलालाबाद-कोटद्वार बाइपास जलालाबाद के नजदीक रेलवे ओवरब्रिज के साथ दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है। यह बाइपास इसी हाइवे के सेक्शन का हिस्सा है।
इसके निर्माण में काफी प्रगति हुई है और अगले महीने में यह पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है। बाइपास कोटद्वार से जलालाबाद तक की यात्रा को आसान बनाएगा और ट्रैफिक को भी कम करेगा। यह बाइपास दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है, जो मेरठ और नजीबाबाद को भी जोड़ता है।
एनएचएआई के साइट इंजीनियर विनोद कुमार उनियाल ने बताया कि जलालाबाद-कोटद्वार बाईपास जुलाई से शुरु होने की पूरी उम्मीद है। नजीबाबाद बाइपास के लिए रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। समीपुर से राहतपुर खुर्द तथा जलालाबाद तक का बाइपास के अधिकांश हिस्से तैयार हो चुके हैं और बाकी काम भी जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।