IPS अभिषेक झा का बड़ा एक्शन, 11 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; महकमे में मचा हड़कंप
IPS Abhishek Jha उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आईपीएस अभिषेक झा की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जजी परिसर में सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर एसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को एक बदमाश तमंचा लेकर कोर्ट पहुंच गया था। वहीं दूसरे मामले में एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। जजी परिसर की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर एसपी ने शनिवार को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उन्हें न्यायालय की सुरक्षा में तैनात किया गया था। शुक्रवार को एक बदमाश तमंचा लेकर गैंग्सटर की हत्या करने के लिए कोर्ट में पहुंच गया था।
शुक्रवार को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर गढ़ी निवासी हर्षित चिकारा पुत्र कपिल गैंग्सटर कोर्ट में तारीख पर आया था। इसी बीच किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुम्हेड़ा निवासी रिपुल पुत्र दिग्विजय ने तमंचे से फायर किया। फायर मिस होने पर हर्षित चिकारा के साथ आए युवकों ने दबोच लिया था।
11 पुलिसकर्मी निलंबित
एसपी में सुरक्षा में सेंध और लापरवाही की जांच सीओ नजीबाबाद देश दीपक को सौंपी थी। सीओ की आख्या पर एसपी ने शनिवार शाम 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें जजी परिसर के गेट नंबर एक पर छह पुलिसकर्मी, जबकि गेट नंबर तीन पर पांच पुलिसकर्मी तैनात थे।
गेट पर अंदर जाने के लिए दौरान वादियों की तलाशी नहीं ली गई। बदमाश तमंचा लेकर अंदर पहुंच गया। इस वजह से एक बड़ी वारदात होने से बच गई। शनिवार को एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने जजी परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया। बिना संघन चेकिंग के अंदर नहीं जाने देन के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए हैं। जजी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आरोपित को भेजा जेल
इस मामले में आरोपित हर्षित चिकारा की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपुल के खिलाफ हत्या के प्रयास और आयुद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि आरोपित राजन का साथी है। उसकी ओर से ही वह जजी परिसर में आया था।
मेरठ पुलिस की पूर्व सभासद सार्थक से पूछताछ कराने पर दारोगा लाइन हाजिर
वरिष्ठ अधिकारियों की बिना जानकारी के मेरठ पुलिस की अभिनेता के अपहरण के आरोपित सार्थक चौधरी व रिक्की से पूछताछ कराने के मामले में स्वाट में तैनात एक दारोगा को लाइन हाजिर दिया गया है। अनुशासनहीनता के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई की चर्चा मेरठ और बिजनौर पुलिस महकमे में हो रही है।
शुक्रवार को अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली के मामले में बिजनौर पुलिस ने पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की को दबोचा था। शुक्रवार देर शाम मेरठ के स्वाट टीम बिजनौर पहुंच गई थी। रिक्की स्वाट टीम में तैनात दारोगा शौकत अली की निगरानी में था।
चर्चा है कि दारोगा ने मेरठ के स्वाट प्रभारी की मुलाकात सार्थक से करा दी और उसने घंटों पूछताछ की। इस बारे में अधिकारियों और स्वाट प्रभारी को अवगत नहीं कराया गया। जिसके चलते अनुशासपहीनता के मामले में देर रात एसपी ने दारोगा शौकत अली को लाइन हाजिर कर दिया है।
चर्चा है कि मेरठ स्वाट टीम के पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी सार्वजनिक हो गई थी। गोपनीय सूचनाएं लीक हुई थी। हालांकि, एसपी अभिषेक ने बताया कि रूटीन की प्रक्रिया है।
इसे भी पढ़ें: हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए IAS अनिल कुमार सागर; क्या है पूरा मामला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।