दीपावली पर साज-सज्जा के भारतीय सामानों की धूम
बिजनौर जेएनएन। दीपावली के नजदीक आते ही बाजार गुलजार होने लगे हैं। साज-सज्जा से लेकर इलेक्
बिजनौर, जेएनएन। दीपावली के नजदीक आते ही बाजार गुलजार होने लगे हैं। साज-सज्जा से लेकर इलेक्ट्रानिक सामानों से दुकानों सजने लगी हैं। कोरोना वायरस की वजह से ग्राहकों ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया तो दुकानदार भी चाइनीज सामानों को बेचने से कतरा रहे हैं। अधिकांश साज-सज्जा की दुकानों पर से चाइनीज सामान गायब हैं।
विजय दशमी पर्व के बाद लोगों ने दीपावली पर्व की तैयारी शुरू कर दी है। हर कोई भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा के लिए घर को सजाने की तैयारी में जुटे हैं। बाजार में ग्राहक घरों को सुंदर बनाने वाले सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दीपावली पर्व पर घर को रोशन और आकर्षक बनाने के लिए साज-सज्जा व इलेक्ट्रानिक सामान की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। लेकिन लोग कोरोना वायरस की वजह से चाइनीज सामानों की खरीद में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर अधिकांश प्रतिष्ठानों से साज-सज्जा के झालर, लड़ी आदि इलेक्ट्रानिक चाइनीज आइटम गायब हैं। प्रतिष्ठान संचालक साज-सज्जा के भारतीय सामानों को तरजीह दे रहे हैं।
-क्या कहते है दुकानदार
दीपावली पर्व पर कोरोना से पहले चाइनीज सामानों की जमकर बिक्री होती थी। लेकिन ग्राहक कोरोना को चाइना की देन मानकर चाइनीज सामानों से दूरी बनाए हुए हैं। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर उन्होंने झालर, बेल, फूलपत्ती, रंगोली व इलेक्ट्रानिक सामान सब के सब भारतीय रखे हैं।-सरदार कुलदीप उर्फ मोनू, कारोबारी
-होली पर्व पर ग्राहकों ने चाइनीज सामान का बहिष्कार किया। दीपावली पर्व पर चाइनीज सामान रखकर वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। ग्राहकों ने भी चाइनीज सामान से मुंह मोड़ लिया है। दुकान पर मेड इन इंडिया के सामानों की डिमांड बढ़ी है। झालर से लेकर इलेक्ट्रानिक सामान ग्राहक पूछकर खरीद रहे हैं।-राहुल कुमार, कारोबारी
- कोरोना के चलते कारोबार बेपटरी है। दीपावली पर्व नजदीक आने पर कारोबार में सुधार आने की उम्मीद जगी है। ग्राहक भी घरों को सजाने के लिए भारत निर्मित सामानों को तरजीह दे रहे हैं। उन्होंने इस बार एक भी सामान अपने दुकान पर चाइनीज नहीं रखा है।
-उचित कर्णवाल, कारोबारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।