Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लीडर इज बोर्न' में मेधावियों ने रखे तर्क-वितर्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 10:58 PM (IST)

    माडर्न एरा पब्लिक स्कूल में देशबंधु मेमोरियल गोल्ड कप अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय लीडर इज बोर्न रहा।

    Hero Image
    'लीडर इज बोर्न' में मेधावियों ने रखे तर्क-वितर्क

    बिजनौर, जागरण टीम। माडर्न एरा पब्लिक स्कूल में देशबंधु मेमोरियल गोल्ड कप अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय 'लीडर इज बोर्न' रहा।

    प्रतियोगिता में अजंता सदन से कनिका व फाजिल, नालंदा सदन से मनीषा व कशिश, तक्षशिला सदन से सुवंश व विहान और उज्जैन सदन से जुबिया और संध्या ने भाग लेते हुए पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने तर्क रखे। विषय के पक्ष में वक्ताओं ने कहा कि नेता बनने के गुण जन्म से ही होते हैं तो विपक्ष ने कहा कि एक लीडर अपने संघर्ष, मेहनत और परिस्थितियों से नेता बनता है। प्रधानाचार्या डा. सीमा विश्वास ने कहा कि शिक्षक, बच्चों और अभिभावकों में सही तालमेल से ही अच्छा काम होता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को सेल्फ स्टडी कराने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में तक्षशिला सदन विजेता विजेता और अजंता सदन द्वितीय रहा। विहान चौधरी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया। कशिश नरूला द्वितीय और कनिका राजपूत तृतीय रहीं। विजेता टीम व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी व नकदी देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में अनीता चौधरी रहीं। स्कूल अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, प्रबंधक अनिल चौधरी, प्रभा ठाकुर, अनीता चौधरी ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने रैली निकाली

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीबाबाद: जलियांवाला बाग गोलीकांड की बरसी पर सेंट मैरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाली। स्कूल के प्रबंधक फादर जिटो ने जलिया वाला बाग गोलीकांड घटना पर रोष व्यक्त किया। आंबेडकर जयंती मनाई

    किरतपुर: अग्रवाल धर्मशाला में दलित समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से डा. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। ईओ हरिलाल पटेल व थानाध्यक्ष शवेंद्र कुमार शर्मा ने आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। समिति के अध्यक्ष विजय वीर, राजीव प्रसाद ने सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने सलाह दी। अमित वाल्मीकि, जयकिशोर, दयाल सिंह, रमेश, सर्वेश, आदेश, अरुण आदि मौजूद रहे।