Bijnor Road Accident: अज्ञात वाहन से टकराकर आटो पलटा, दो बच्चों सहित चार की मौत, नेशनल हाईवे 74 पर हुआ हादसा
Bijnor Road Accident News Today नेशनल हाईवे 74 पर हुए हादसे में दो बच्चों और दो अन्य की मौत होने से परिवार में मातम का माहौल है। आटो सवार एम्स ऋषिकेश में मरीज को दिखाने जा रहे थे रात में नींद के कारण आटो सवार का नियंत्रण खाे गया और हादसा घटित हो गया। सभी मृतक अमरोहा के रहने वाले हैं।

कोतवाली देहात, बिजनौर, जागरण टीम। नेशनल हाईवे 74 पर गांव सिकंदरपुर के पास अज्ञात वाहन ने थ्रीव्हीलर में टक्कर मार दी। हादसे में मां, पुत्र और पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सभी टेंपो से ऋषिकेश एम्स में मरीज को दिखाने जा रहे थे। सभी मंडी धनौरा के रहने वाले थे।
अमरोहा के रहने वाले हैं मृतक
जिला अमरोहा के मंडी धनौरा निवासी रोहित सैनी पुत्र ओमकार सैनी सोमवार रात स्वजन के साथ मंडी धनौरा से ऋषिकेश एम्स में दवाई लेने के लिए निकला। जैसे ही वह हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाईवे 74 पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सिकंदरपुर मोड़ के पास रात्रि लगभग साढे़ बारह बजे पहुंचा। तभी झपकी आने के कारण उसका थ्रीव्हीलर अज्ञात वाहन से टकरा गया। जिसके बाद थ्रीव्हीलर पलट गया और चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर अकबराबाद पुलिस चौकी के दारोगा जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
हादसे के घायलों को भेजा अस्पताल
पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाई। पुलिस ने हादसे में रोहित सैनी उसकी पत्नी मीरा सैनी,पुत्री प्रिया सैनी और माही सैनी, पुत्र शिवम सैनी, तथा रोहित का साला विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया। जहां मीरा, उसका बेटा शिवम सैनी, प्रिया सैनी मृत घोषित कर दिया। जबकि रोहित, माही और विकास को मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में उपचार के दौरान विकास की भी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।