होलिका दहन का शुभ समय छह बजकर 37 मिनट से आठ बजकर 56 मिनट तक
जेएनएन बिजनौर। धार्मिक संस्थान विष्णु लोक के ज्योतिषविद् पंडित ललित शर्मा ने बताया कि इस साल हो

जेएनएन, बिजनौर। धार्मिक संस्थान विष्णु लोक के ज्योतिषविद् पंडित ललित शर्मा ने बताया कि इस साल होलिका दहन 28 मार्च को होगा। हालिका दहन का शुभ व श्रेष्ठ समय शाम छह बजकर 37 मिनट से आठ बजकर 56 मिनट तक रहेगा। इस बार होली पर सर्वार्थ सिद्धी योग, अमृत सिद्धि योग व ध्रुव योग बन रहे है। होलिका दहन में अशुभ माना गया भद्रा योग इस बार बाधा नहीं बनेगा। इस साल भद्रा काल एक बजकर 54 मिनट तक ही रहेगा।
लड्डू गोपाल संग खेली फूलों की होली
जेएनएन, बिजनौर। इनर व्हील क्लब आरोही के तत्वावधान में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्लब की सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप लड्डू गोपाल के संग फूलों की होली खेली। इस अवसर पर सभी सदस्य अपने साथ लड्डू गोपाल की प्रतिमा लाईं। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहन रही। इस अवसर पर सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। डा. विनीता द्वारा फिल्म जगत की महिला कलाकारों की मिमिक्री की गई। वहीं अंजू त्यागी एवं डा. वर्णिका के गाने ने समा बांध दिया। उसके बाद होली क्वीन चुनी गई। जिसमें डा. लीना शर्मा होली क्वीन व पूजा बंसल रंग भारी पिचकारी चुनी गईं। अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर सर्वसम्मति से नीरू गुप्ता अध्यक्ष व नीलिमा त्यागी आडिटर को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में रेशु अग्रवाल, भारती सिंह, प्रिसा बस्सी, भावना बस्सी, नमिता अग्रवाल, ममता वैश्य, पूनम तोमर, नीलम गुप्ता,अंजू गर्ग, नीलम चौधरी आदि मौजूद रहे।
संवाद सूत्र, नींदड़ू : क्षेत्र के गांव अथाई शेख में आवासीय जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में विवाद हो गया। छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित के गले आदि पर चोट लगी है, उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव अथाई शेख निवासी सलीम अहमद अपने तीन भाइयों के साथ गांव में रहता है। इनकी लगभग पौने दो बीघा आवासीय जमीन का करीब एक वर्ष पूर्व प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में आपसी समझौते से बंटवारा हो गया था। आरोप है कि सलीम का छोटा भाई जमीन को लेकर विवाद कर रहा है। शनिवार को उसने सलीम अहमद से जमीन का पुराना बंटवारा ना मानते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। जब सलीम ने विरोध किया तो छोटे भाई ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान सलीम के सिर और गले में गंभीर चोट आई। आरोप है कि छोटे भाई ने घर का सामान भी तोड़फोड़ दिया साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नींदड़ू चौकी पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।