Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकादशी रंग जुलूस के साथ होली का हुड़दंग शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 08:01 PM (IST)

    धामपुर में एकादशी पर नगर में रंग जुलूस निकाला गया। इसी के साथ ही धामपुर का ऐतिहासिक रंगोत्सव व होली का हुड़दंग शुरू हो गया। पांच दिन दुल्हेंडी तक चलने ...और पढ़ें

    Hero Image
    एकादशी रंग जुलूस के साथ होली का हुड़दंग शुरू

    बिजनौर, टीम जागरण। धामपुर में एकादशी पर नगर में रंग जुलूस निकाला गया। इसी के साथ ही धामपुर का ऐतिहासिक रंगोत्सव व होली का हुड़दंग शुरू हो गया। पांच दिन दुल्हेंडी तक चलने वाले रंगोत्सव में पूरा शहर रंगों से सराबोर रहेगा। रंग-जुलूस में हुरियारों ने जमकर गीले रंग से सभी को रंग दिया। जुलूस का शुभारंभ फल चौराहा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर से हुआ, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रालियों पर हुरियारे बड़ी-बड़ी पिचकारी और ड्रमों में रंग भरकर निकले। होली के गानों और ढोल की थाप ने पूरे नगर के माहौल में रंग भर दिया। इसके अलावा अफजलगढ़, शेरकोट व नहटौर में भी जुलूस निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धामपुर के ऐतिहासिक रंगोत्सव का सोमवार को एकादशी से प्रारंभ हो गया। जुलूस का शुभारंभ फल चौराहा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर बजरिया से हुआ। जो बड़ी मंडी, पंजाबी मार्केट, स्टेशन रोड, मोहल्ला अफगानान, खारी कुआं, मोहल्ला मनिहारान, राधा-कृष्ण मंदिर से होता हुआ मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ। इससे पूर्व जुलूस का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजपा नेता महेंद्र धनौरिया, राघव शरण गोयल, चौधरी रवि सिंह आदि ने नारियल फोड़कर तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। बच्चों व युवाओं ने जमकर होली खेली, ट्रैक्टर-ट्रालियों पर बड़ी-बड़ी पिचकारी व ड्रमों में भरे रंग से सभी को सराबोर कर दिया। इस दौरान नीरज प्रताप सिंह, निखिल छाबड़ा सनी, अंकित अग्रवाल, लाजपतराय अग्रवाल, विजय प्रसाद, सुनील गुप्ता आदि शामिल रहे। सुरक्षा की ²ष्टि से सीओ अजय अग्रवाल भारी पुलिस के साथ मौजूद रहे।

    नहटौर: होली हवन समिति की ओर से पंचायती मंदिर से एकादशी जुलूस का शुभारंभ हुआ, जो होली चौक, सराय जोका, धर्मशाला, चौधरियान, जामा मस्जिद, मौलवियान, जोशियान, ईदगाह मोड़ आदि स्थानों से होता हुआ पंचायती मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में युवा डीजे पर जमकर नाचते हुए चल रहे थे। वाहनों पर खड़े होकर रंगों की बौछार करते हुए चल रहे थे। जुलूस में राधा कृष्ण, शंकर पार्वती आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। समिति अध्यक्ष विचित्र अग्रवाल, प्रशांत वर्मा, शरद जैन, ऋषभ जैन, कपिल शर्मा, अशोक सैनी आदि शामिल रहे।

    अफजलगढ़ : नगर में होली कमेटी द्वारा एकादशी का जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला गया। हुरियारों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाया गया तथा बैंडबाजे के साथ नाचते गाते झूमते नजर आए। जुलूस का शुभारंभ मोहल्ला चिरंजीलाल से हुआ। कमेटी के नीरव रस्तोगी, भीम सिंह रावत, मुकेश शर्मा, सलीम अंसारी, सुशील रस्तोगी, अतुल जैन, लव अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, गगन रस्तोगी आदि मौजूद रहे।