मिशन इंद्रधनुष को दें गति: एसडीएम
नजीबाबाद में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने संचारी व क्षय रोग रोकथाम व मिशन इंद्रधनुष को गति देने की नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सलाह दी। तहसील के ड्वाकरा हाल में डा. संदीप कुमार यूनिसेफ हसीनुद्दीन शिक्षक मोबीन हसन की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मी व नोडल अधिकारी की बैठक ली।
बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने संचारी व क्षय रोग रोकथाम व मिशन इंद्रधनुष को गति देने की नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सलाह दी।
तहसील के ड्वाकरा हाल में डा. संदीप कुमार, यूनिसेफ हसीनुद्दीन, शिक्षक मोबीन हसन की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मी व नोडल अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के प्रथम पखवाड़े में संचारी रोग की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोग की रोकथाम के प्रति नागरिकों को जागरूक करें ताकि रोगों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती व पांच वर्ष आयु के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही क्षय रोग के जड़ से खात्मे के लिए नागरिकों के बलगम की जांच कराकर उन्हें नियमित दवाई दें ताकि क्षय रोग से मुक्ति मिल सके। हिसा के खिलाफ सड़क पर उतरे
बिजनौर : हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिसा व नरसंहार के विरोध में सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ-साथ राष्ट्रपति शासन लागू कराए जाने की मांग की।
हिदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को सुबह 11 बजे नुमाइश मैदान में एकत्र हुए। यहां से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार को दिए ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में हो रही हिसा एवं नरसंहार की वजह से कानून-व्यवस्था चौपट हुई है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कराए जाने की मांग की, ताकि वहां की कानून-व्यवस्था में सुधार किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में रोबिन चौधरी, हंसराम राणा, पवन कुमार, हरप्रसाद शर्मा, गंभीर सिंह, जसराम सिंह, नृपेंद्र सिंह व संदीप पाठक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।