UP News: राष्ट्रीय भावना का अनादर करने पर शिक्षिका रफत खातून निलंबित, विद्यालय भवन पर उर्दू में लिखवाया था नाम
बिजनौर के एक प्राथमिक विद्यालय में भवन पर उर्दू में नाम लिखने के मामले में मुख्य अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। उन पर राष्ट्रीय भावना का अनादर करने और अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। बीएसए ने जांच के बाद यह कार्यवाही की। पहले भी एक शिक्षक को निलंबित किया गया था।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय के भवन पर उर्दू में विद्यालय का नाम लिखने पर मुख्य अध्यापिका को राष्ट्रीय भावना का अनादर करने और अनुशासनहीनता का दोषी माना गया है। बीएसए योगेंद्र कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में मुख्य अध्यापिका को ब्लाक संसाधन केंद्र नजीबाबाद से संबद्ध किया गया है।
कुछ दिन पहले नजीबाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हाे रहा था। फोटो में विद्यालय परिसर में भवन पर विद्यालय का नाम पूरी तरह उर्दू में लिखा हुआ था। उसके आगे खड़े शिक्षक खड़े थे।
यह मामला हिंदू संगठनों में भी चर्चा का विषय बना हुआ था। शासन तक भी यह फोटो पहुंच गया था। आला अधिकारियों ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी नजीबाबाद राजमोहन को सौंपी थी और तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था।
बीईओ ने जांच में मामला साही पाया है और मुख्य अध्यापिका रफत खातून को इसके लिए जिम्मेदार माना गया है। बीएसए योगेंद्र कुमार ने विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करने, राष्ट्रीय भावना का अनादर करने, विभाग की छवि धूमिल करने शिक्षक पद की गौरव गरिमा को क्षति पहुंचाने तथा अनुशासनहीनता का प्रदर्शन कर सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है।
पांच में से दो शिक्षक निलंबित
प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय में मुख्य अध्यापिका व चार सहायक अध्यापक हैं। एक सहायक अध्यापक मुदस्सिर नजर पहले ही पहलगाम हमले पर गलत मैसेज प्रसारित करने और एक शिक्षक को धमकी देने के आरोप में निलंबित हैं। अब मुख्य अध्यापिका को भी निलंबित कर दियागया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।