Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम नवमी पर हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 10:53 PM (IST)

    चांदपुर नगर क्षेत्र में रविवार को राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं घरों में कन्याओं का भी पूजन किया गया। राम नवमी के अवसर पर कोतवाली परिसर में हवन और पूजन किया गया।

    Hero Image
    राम नवमी पर हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन

    बिजनौर, जागरण टीम। चांदपुर नगर क्षेत्र में रविवार को राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में कन्याओं का भी पूजन किया गया। राम नवमी के अवसर पर कोतवाली परिसर में हवन और पूजन किया गया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार हवन में यजमान रहे। उसके बाद कोतवाली में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ के अलावा आसपास के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, पुलिस द्वारा वाहन चालकों व राहगीरों को हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। एसएसआई श्री पाल, एसआई विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार के अलावा सिपाही अमित कुमार, विनीत कुमार, अशोक चौधरी आदि का सहयोग रहा। उधर, भाजपा नेता अरविद कुमार पप्पू द्वारा तहसील के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर नवमी का पूजन कराया गया। उसके बाद यहां भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें अनिल अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, अनमोल, अनिरूद्ध आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर पूजन व भंडारा आयोजित हुआ। भगवान श्रीराम का मनाया प्रकाटोत्सव

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदपुर में चैत्र शुक्ल नवमी के आगमन पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का प्रकाटोत्सव परंपरागत ढंग से मनाया गया। मोहल्ला साहूवान स्थित पंडित गुरु नेतराम के मंदिर में चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर राम चंद्र का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में सवेरे से ही 56 भोग लगाने हेतु पकवान बनवाए गए। दोपहर 12 बजे शंखनाद एवं घंटों की आवाज होते ही भगवान का प्रकट उत्सव मनाया गया। भगवान की आरती उतारी गई। भाई प्रगट कृपाला दीन दयाला स्तुति से वातावरण पूर्णत: राम मय हो गया। इस अवसर पर पंडित अजय कुमार कौशिक ने विभिन्न स्तुतियों का गायन किया। कार्यक्रम में सुखदेव भाटिया ,हर्ष भाटिया ,कृष्ण कुमार, शिवम अग्रवाल, राहुल सैनी, ईश्वर चंद, कृष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, दीपक कौशिक,भरत अग्रवाल, विशाल कौशिक, हिमांशु गुप्ता व विभोर गर्ग आदि का सहयोग रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner