Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टक्कर से घबराए रेल यात्री... रेलवे लाइन पार कर रही हथिनी की ट्रेन से टकराकर मौत, लोको पायलट पर केस

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:20 AM (IST)

    नजीबाबाद के कौड़िया रेंज में सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस से टकराकर एक हथिनी की मौत हो गई। वन विभाग ने शव को कब्जे में लिया और लोको पायलट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक ही दिन में दो हाथियों की मौत से विभाग की लापरवाही सामने आई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना सनेह रोड हाल्ट के पास हुई। वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    रेलवे लाइन पार कर रही हथिनी की सिद्धबली एक्सप्रेस से टकराकर मौत।

    संवाद सहयोगी, जागरण, नजीबाबाद। वन प्रभाग नजीबाबाद डिवीजन की कौड़िया रेंज में रेलवे ट्रैक पार करते समय सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस से टकराकर हथिनी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हथिनी के शव को कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को रवाना कराया। सुबह ही कौड़िया रेंज में एक हाथी की बीमारी से भी मौत हुई थी। एक ही दिन में एक रेंज में दो हाथी की मौत विभाग की लापरवाही की कलई खोल रहा है। इस मामले में ट्रेन के लोको पायलट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    सोमवार को आरक्षित वन क्षेत्र नजीबाबाद वन प्रभाग की कौड़िया वन रेंज के अंतर्गत जाफराबाद कंपार्टमेंट संख्या-चार में एक हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई।

    कोटद्वार से चलकर दिल्ली को जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस नजीबाबाद की तरफ जा रही थी। शाम लगभग पौने चार बजे करीब आठ वर्षीय हथिनी हाथी रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन से टकरा गई। एक्सप्रेस की जोरदार टक्कर से वह ट्रैक से दूर जाकर गिरी। गंभीर रूप से घायल हथिनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोको पायलट ने एहतियातन एक्सप्रेस रोक ली जो लगभग 15 मिनट तक मौके पर खड़ी रही।

    रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे

    रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के अधीक्षक आरडी मीना ने बताया कि सनेह रोड हाल्ट के निकट खंभा संख्या-20/6 के पास हादसा हुआ। ट्रेन से टकराकर हथिनी की मौत होने की सूचना रेलवे कंट्रोल से मिली थी। रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों के आने के बाद एक्सप्रेस रवाना हुई।

    घटना के बाद मौके पर लगभग 15 मिनट खडी रही एक्सप्रेस

    इस दौरान कोई अन्य ट्रेन नहीं आई और रेल यातायात बाधित नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हथिनी के शव को कब्जे में ले लिया। कौड़िया रेंजर सचिन शर्मा ने बताया कि ट्रेन से टकराकर हथिनी की मौत हुई है। पास ही वन क्षेत्र में इसका नियमानुसार चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। वन अधिकारियों की देखरेख में गड्ढ़े में दबाया जाएगा।

    रेंजर ने बताया कि वन विभाग की ओर से आरोपित लोको पायलेट पर केस काटा गया है। इसकी पूरी जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    टक्कर से सकपका गए यात्री

    हथिनी के टकराने से ट्रेन को भी जोरदार झटका लगा। यात्री एक बार को सकपका गए। ट्रेन रूकने पर यात्रियों को हथिनी से टक्कर का पता चला। काफी यात्री ट्रेन से उतर भी गए और हथिनी को देखा और उन्हें हथिनी की मौत का दुख भी हुआ। उनका कहना था कि ट्रेन के गुजरने के समय वन विभाग को वहां कर्मचारी तैनात करना चाहिए।