Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्ष मिस्टर व निदा मिस फेयरवेल चुने गए

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 11:03 PM (IST)

    हर्ष मिस्टर व निदा को चुना गया मिस फेयरवैल

    Hero Image
    हर्ष मिस्टर व निदा मिस फेयरवेल चुने गए

    हर्ष मिस्टर व निदा मिस फेयरवेल चुने गए

    बिजनौर, जागरण टीम। दिशा इंस्टीट्यूट, धामपुर में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हर्ष सिंह को मिस्टर व निदा मुकीम को मिस फेयरवेल चुना गया।

    मंगलवार को दिशा इंस्टीट्यूट में बीकाम आनर्स व कंप्यूटर विभाग के तत्वाधान में फेयरवैल पार्टी का आयोजन हुआ। इस दौरान जूनियर ने सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी। साथ ही छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सीनियर हर्ष सिंह को मिस्टर और निदा मुकीम को मिस फेयरवेल चुना गया। प्राचार्य डा. एसके शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासन के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल एवं प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। सदफ व साक्षी मित्तल के संयुक्त संचालन में हुए कार्यक्रम में नृपेंद्र शर्मा, अभिषेक राणा, सुरभि गुप्ता, नाजिश, डा. एकता मलिक, प्रखर अग्रवाल, मधुलिका राजपूत, डा. सुमित कपूर, शिल्पी राजपूत, पीयूष राजपूत, कपिल कुमार, जीत सिंह, योगेश राजपूत, अमित कुमार आदि का सहयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें