Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: गेहूं के खेत मे छिपा था गुलदार, दो किसानों पर किया हमला; रेस्क्यू के दौरान डिप्टी रेंजर को किया घायल

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:41 PM (IST)

    Bijnor News गाजीपुर हिदायत उर्फ गढीवान के जंगल में काम कर रहे दो किसानों पर गुलदार ने हमला कर घायल किया और गेहूं के खेत में जा छिपा। पुलिस व वन विभाग ने खेत के चारों ओर जाल लगाकर किसी तरह गुलदार को उसमें फंसा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग नजीबाबाद के डिप्टी रेंजर हरगोविंद पर हमला कर घायल कर दिया।

    Hero Image
    गेहूं के खेत मे छिपा था गुलदार, दो किसानों पर किया हमला

    संवाद सूत्र जागरण, बिजनौर। गाजीपुर हिदायत उर्फ गढीवान के जंगल में काम कर रहे दो किसानों पर गुलदार ने हमला कर घायल किया और गेहूं के खेत में जा छिपा। पुलिस व वन विभाग ने खेत के चारों ओर जाल लगाकर किसी तरह गुलदार को उसमें फंसा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग नजीबाबाद के डिप्टी रेंजर हरगोविंद पर हमला कर घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गाजीपुर हिदायत उर्फ गढीवान निवासी राजकुमार 19 वर्ष पुत्र राकेश कुमार गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने खेत में काम कर रहा था। किसान पर काम करते समय गुलदार ने हमला कर दिया। राजकुमार के शोर मचाने पर आसपास में काम कर रहे लोग उसकी और दौड़ पड़े तो गुलदार वहा से दूसरी तरफ भाग गया।

    गुलदार ने किया किसान पर हमला

    भागते समय प्रीतम के गन्ने के खेत से निकलकर गुलदार ने गढीवान निवासी 35 वर्षीय सोनू पर हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले मामूली रूप से घायल दोनों किसानों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर ले गए। ग्रामीणों ने जंगल में गुलदार होने की सूचना वन विभाग में पुलिस को दी।

    वन विभाग की टीम पहुंची

    सूचना पर वन विभाग नजीबाबाद के डिप्टी डेंजर हरगोविंद गोविंद व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात रविंद्र वशिष्ठ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से गुलदार को मगन सिंह के गेहूं के खेत में घेर लिया।

    डिप्टी रेंजर पर गुलदार ने किया हमला

    वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर गुलदार को पकड़ लिया। गुलदार ने जाल में फंसते समय डिप्टी रेंजर हरगोविंद पर भी हमला कर दिया। जिसमें डिप्टी रेंजर भी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी नजीबाबाद लाया गया। वन विभाग की टीम पकड़े गए गुलदार को अपने साथ ले गई है।