Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सर्वे को BJP नेता के घर पहुंची GST टीम, खाली बोरे व नोट गिनने की मशीन भी साथ लाए थे अधिकारी

    बिजनौर में भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के घर पर जीएसटी विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान किया। मेरठ और दिल्ली से आई टीम ने छह घंटे तक तलाशी ली। अधिकारी खाली बोरे और नोट गिनने की मशीन भी साथ लाए थे। प्रिंस चौधरी ने बताया कि निर्माणाधीन होटल के भुगतान में जीएसटी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण यह कार्रवाई हुई।

    By Sachin Sharma Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 17 May 2025 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    जीएसटी सर्वे के लिए भाजपा नेता के घर पहुंची टीम, पांच घंटे तक चली कार्रवाई

    जागरण संवादाता, बिजनौर। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के घर पहुंची मेरठ व दिल्ली की जीएसटी विभाग की टीम ने छह घंटे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान घर के अंदर बाहर आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। अधिकारी एक गाडी में भरकर दस्ताबेज व अन्य सामान अपने साथ ले गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढनपुर निवासी भाजपा नेता प्रिंस चौधरी पुत्र सहदेव सिंह पर वर्तमान में पार्टी का कोई दायित्व नही है, किंतु उन्हाेंने साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बिजनौर सदर सीट पर भाजपा से टिकट मांगा था। शनिवार की सुबह करीब छह बजे चार गाडियों में सवार होकर दिल्ली व मेरठ के जीएसटी अधिकारियों की टीम प्रिंस चौधरी के घर पहुंची और घर के मुख्य द्वार को बंद करा दिया।

    टीम में शामिल अधिकारियों ने पांच घंटे तक प्रिंस चौधरी के कारोबार संबधी दस्तावेजों परीक्षण किया। परीक्षण के बाद टीम में शामिल अधिकारी भाजपा नेता के घर से दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड अपने साथ ले गए। वापस जाते समय अधिकारियों ने सर्वे कार्य के लिए घर की तलाशी लेने का नोटिस भी भाजपा नेता को दिखाया। इस दौरान उनके घर के आसपास लोगों की भीड़ लगी थी। ।

    खाली बोरे व नोट गिनने की मशीन साथ लाए थे अधिकारी

    भाजपा नेता प्रिंस चोधरी के घर सर्वे को पहुंची टीम में शामिल अधिकारी अपने साथ एक दर्जन खाली बोरे व नोट गिनने की मशीन लेकर आये थे। गाड़ी से उतारकर कर्मचारी नोट गिनने की मशीन लेकर अंदर घुसे गये। कार्रवाई पूरी करने के बाद अधिकारी एक गाड़ी में जीएसटी संबधी दस्तावेज व अन्य सामान अपने साथ ले गये।

     भाजपा नेता, प्रिंस चौधरी

    जीएसटी की टीम शनिवार को उनके घर सर्वे के लिए पहुंची थी। अभी उनका होटल निर्माणाधीन है और निर्माण करने वाली संस्था को भुगतान कर दिया गया है, किंतु संस्था ने जीएसटी से संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है। इस कारण हमारा कोई दोष सामने नहीं आया है। जीएसटी टीम का सर्वे के दौरान पूरा सहयोग किया गया। कुछ लोग जरूर गलत तरह का प्रचार कर रहे हैं।